पठानी,चूड़ीदार, हर नेताओं की कुर्ते पायजामें से पहचान

Ayushi
Published on:

चंडीगढ़ : यूं भले ही फैशन (Faishon) के दौर में विभिन्न तरह के कपड़ों को पहनने के शौकिनों की कमी नहीं है लेकिन राजनेताओं (politicians) की बात करें तो इस आधुनिक कपड़ों की फैशन के दौर में भी पारंपरिक कुर्ते व पायजामें ही पहने जा रहे है। पंजाब में भी अधिकांश राजनेता कुर्ते पायजामें की स्टाइल से ही अपनी पहचान बनाए हुए है।

निःसंदेह कुर्ता पायजामा का जमाना आज भी है लेकिन कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में  इन जैसे कपड़ो का क्रेज कम हुआ है क्योंकि आधुनिक कपड़ों का रंग युवाओं पर चढ़ा हुआ है लेकिन नेताओं का पहचान कुर्ते पायजामे और जैकेट से ही बनी हुई है। पंजाब के राजनेताओं की यदि बात करें तो लगभग सभी दलों के नेता इस पारंपरिक परिधान को ही पसंद करते है। यही कारण है कि अभी चुनाव के वक्त इन कपड़ों की सिलाई करने वाले व बेचने वालों की चांदी कट रही है..।

Must read : Ujjain News: रोशनी से दमकेगा महाकाल का आंगन, गूंजेंगे भजनों के स्वर

दौड़भाग में आरामदायक

राजनेताओं का कहना है कि कुर्ते पायजामें के पहनावे से अलग ही पहचान होती है। हालांकि चूड़ीदार या पठानी स्टाइल भी इन परिधानों में है लेकिन हर कोई अपने हिसाब से स्टाइल को पंसद करता है। नेताओं की यदि माने तो कुर्ते पायजामें दौड़भाग के राजनीतिक जीवन में आरामदायक होते है इसके अलावा आज से नहीं बल्कि पुराने समय से ही कुर्ता पायजामा नेताओं की पहचान बनी हुई है तो फिर वे इस पहचान को क्यों खोएं..!

देखिए इन नेताओं की पसंद

पंजाब सूबे में जिन नामी नेताओं की पसंद और सिलाई का स्थान तय है उनमें प्रकाशसिंह बादल व कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे नेता शामिल है। प्रकाश सिंह बादल जहां मौसम के हिसाब से कुर्ते की बाजू की लंबाई तय करते है वहीं  सुखबीर आधी  बाजू का कॉलर वाला ही कुर्ता पहनते है। वैसे सर्दी का मौसम है तो उपर से जैकेट या फिर पूरी बांह का स्वैटर भी पहनने से वे गुरेज नहीं करते है। इसी तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह चूड़ीदार पायजामा पसंद करते है और उनके परिवार के कपड़ों की सिलाई का काम एक ही परिवार द्वारा न्यू मोती महल के अंदर ही होता है।

Must read : 1 फरवरी से ओडिशा में जय जगन्नाथ