मध्य प्रदेश में हुई तोता- मैना की अनोखी शादी, घोड़े की जगह पिंजड़े में आया दूल्हा, देखें वायरल वीडियो

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 10, 2023

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी शादी की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिस वीडियो में दूल्हा- दुल्हन बनकर कोई इंसान नहीं बल्कि पक्षी आये। आपने अपने जीवन में कई बेहतरीन शादियां देखी होगी लेकिन आपने कभी सोचा है कि तोता दूल्हा और मैना दुल्हन बनकर आये। शायद हमने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है।

शादी से पहले मिलवाई गयी कुंडलियां

पूरा मामला मध्य प्रदेश के करेली के पास स्थित पिपरिया (राकई) नामक एक गांव का है। यहां रविवार को एक तोता और मैना की अनोखी शादी देखने को मिली। जहाँ कुछ दिनों पहले तोता मैना की शादी कराई गयी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं शादी की ख़ास बात यह रही कि शादी से पहले तोता और मैना की कुंडली भी मिलाई गई थी। जिसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज़ों के अनुसार दोनों की शादी करवाई गयी।

Also Read: खूबसूरती में हसीनाओं से कम नहीं है Shloka Mehta की बहन Diya, ग्लैमर तस्वीर हो रही Viral

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में बारात भी बड़े अनोखे अंदाज से आई। दूल्हा तोता गुब्बारे से सजी एक छोटी कार के ऊपर रखे एक पिंजरे के अंदर बैठकर अपनी बारात लेकर आया, जो फूलों से सजाई गयी थी। साथ ही गाने-बजाने के साथ जब तोते की बारात गली-मोहल्ले से गुजर रही थी तो इसे देखने के लिए लोग इकट्ठा हो गए। बता दें ये अनोखी शादी रामस्वरूप परिहार के घर में हुई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने मैन को अपनी बेटी की तरह की पला है। वहीं, तोता बड्डल लाल विश्वकर्मा के यहाँ था। इन दोनों ने आपस में बातचीत के बाद तोता और मैना की शादी पक्की कर दी। इसके बाद धूमधाम से शादी करने का फैसला किया गया।

मध्य प्रदेश में हुई तोता- मैना की अनोखी शादी, घोड़े की जगह पिंजड़े में आया दूल्हा, देखें वायरल वीडियो

वहीं इससे पहले भी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें गुरूग्राम में भी दो पालतू कुत्तों शेरू और स्वीटी की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई गई थी। इस शादी में भी पहले स्वीटी के लिए हल्दी समारोह का आयोजन किया गया था और शादी के कार्ड प्रिंट कराकर पड़ोसियों को शादी में शामिल होने के लिए भी कहा गया था।