ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के मुख्य कार्यक्रम IRECIS की दूसरी कड़ी में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पधार रहे हैं आज कमेटी की मीटिंग में कई पहलुओं पर चर्चा की गई ।अंतर्राष्ट्रीय रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का मुख्य उद्देश्य इंदौर शहर को वैश्विक परिदृश्य में अग्रणी बनाना है। किस प्रकार से यहां से निवेश लाया जाए किस प्रकार से एक्सपोर्ट को बढ़ाया जाए
ALSO READ: Russia Ukraine Crisis: Ukraine के राष्ट्रपति ने PM Modi को बताई अपनी व्यथा, माँगा राजनीतिक समर्थन
किस प्रकार से मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस को बढ़ाया जाए किस प्रकार से इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड लेवल का बनाया जाए किस प्रकार से इंदौर भारत ही नहीं अपितू संपूर्ण विश्व के औद्योगिक शहरों से कदमताल मिलाता हुआ आगे बढ़ सके किस प्रकार से यहां के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जाए किस प्रकार से नई विधाओं का विकास किया जाए।
संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंदौर की भौगोलिक संरचना उसे देश में सर्वाधिक संभावना वाला शहर बनाती है। सरकार के द्वारा विगत कुछ वर्षों में जो इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है उससे विकास को नए पंख लगा दिए हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी इंदौर शहर प्रगतिशील रहा है । 27 तारीख रविवार को प्रेस्टीज ऑडिटोरियम विजयनगर मैं होने वाले आयोजन में मुख्य रूप से एमपीआईडीसी, स्मार्ट सिटी, नगर निगम ,रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे।
संस्था के सचिव असीम जोशी ने बताया मीटिंग में सभी पहलुओं पर विचार किया गया। सह सचिव भरत पटवा डॉ शरद जोशी ओम दुबे ललित जोशी संजय गोयल आनंद रायकवार देवराज चौधरी भरत कुलकर्णी रेखा शर्मा नरेश मुंद्रे रविंद्र पुजारी गुलशन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।