इन्दौर, दिनांक 07 सितम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री दिनांक 9 सितम्बर 2020 को एनआईसी विडियो कान्फेसिंग, फेसबुक लाईव के माध्यम से प्रदेश के शहरी पथ विके्रताओ से संवाद करेगे। उपरोक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिनांक 9 सितम्बर 2020 को प्रातः 9.30 बजे से रविन्द्र नाटय गृह मे किया जावेगा।जिसमें हितग्राहियों को लाभ दिए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया जावेगा।
विदित हो कि कोविड 19 महामारी के कारण प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है, पथ विके्रताओ की जीविका को विनियमित करने के लिये प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना लागू की गई है, जिसके अंतर्गत 10 हजार रूपये का कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जाकर पथ विके्रताओ के व्यवसाय को गति दी जा रही है।
उपरोक्त योजना अंतर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दिनांक 9 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम के पूर्व बैंको के साथ समन्वय कर पीएम स्वनिधि के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणो में शत-प्रतिशत ऋण वितरण करने, ऋण वितरण के साथ ही डिजिटल ट्रांसजेक्शन की सुविधा के लिये शत-प्रतिशत हितग्राहियो को युपीआई कोड व क्यूआर कोड दिलाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये है।