नूंह में भयंकर हिंसा के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है और अब तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। नूंह के कुछ इलाकों में 7 अगस्त से कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बैंक खुले रहेंगे। इस दौरान दोपहर 11 बजे से लेकर 2 बजे तक ग्राहकों के लिए कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
धीरेंद्र खड़गटा ने हालातों को देखते हुए बताया कि हमने दोनों समुदाय से मिलकर बात की है और विश्वास बहाली के प्रयास चल रहे हैं। हमारा मूल मकसद शांति स्थापित करना है। आपको बता दें, की हरियाणा सरकार ने मुंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
#WATCH Haryana: Nuh Deputy Commissioner Dhirendra Khadgata says, “Confidence-building measures are underway, meeting held with both communities…Internet services suspended till August 8…” pic.twitter.com/M63uRUm46h
— ANI (@ANI) August 6, 2023
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाई जारी
नूंह जिले में विध्वंस अभियान के तहत तीसरे दिन भी दर्जनों अवैध ढांचे गिराए गए। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण का अभियान चल रहा है और यह जारी रहेगा। उन्होंने अपनी बात साफ रखते हुए कहा की यह कार्यवाही किसी को भी निशाना बनाकर नहीं की जा रही है अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ ढांचे कथित रूप से हाल ही हिंसा में शामिल लोगों के भी थे।
पुनर्नियुक्ति के प्रयास
पुलिस कार्रवाई के बारे में नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि अब तक 56 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान लगातार की जा रही है। वही शांति बहाली के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक की गई है। साथ ही सरपंचों को भी जिम्मेदारियां सौंप गई है कि जितना हो सके गांव में मनमुटाव और तनाव को कम किया जाए।