Modi sarkar pension yojana: नए वर्ष के आगाज़ के साथ ही आपको सरकार की इस स्कीम में अप्लाई कर देना चाहिए क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आप वर्ष के 72 हजार रूपए प्राप्त कर सकते हैं. आज के समय में अधिक लोग निजी सेक्टर में काम करते हैं. इन लोगों को फ्यूचर की बहुत ही अधिक चिंता होती है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद घर खर्च चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है. ऐसे में अगर आप बिना चिंता के जिदंगी जीना चाहते हैं तो आपको तुरंत ही सरकार की इस स्कीम में अप्लाई कर देना चाहिए. इस स्कीम के अंतर्गत सरकार की ओर से आपको साल के 72 हजार रुपये दिए जाएंगे.
साल के मिलेंगे 72 हजार रुपये
Modi sarkar pension yojana में अगर आप 9 लाख रूपए का इन्वेस्ट करेंगे तो आपकी वार्षिक आय 72 हजार रूपए की पेंशन दी जाएगी. इस योजना पर LIC की ओर से 7.40% का वार्षिक इंट्रेस्ट दिया जाता है. वहीं अगर आप अर्द्धवार्षिक पेंशन लेना चाहेंगे तो प्रत्येक छह महीने आपको 36 हजार रूपए दिए जाएंगे. वहीं इस योजना में मंथली पेंशन लेने का ऑप्शन भी होता है. ऐसे में आपको प्रत्येक महीने 6 हजार रुपये की पेंशन LIC की ओर से दी जाएगी. नए वर्ष के मौके पर आपको भी सरकार की इस स्कीम में अप्लाई कर देना चाहिए क्योंकि इस योजना में रजिस्टर्ड होने का सार है वर्ष के 72 हजार रुपये मिलने की गारंटी.
Also Read – मात्र 486 रुपए में घर लाए ज़बरदस्त features के साथ Realme 9i 5G smartphone
निवेश से पहले जान लीजिए योजना
केंद्र सरकार की इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है, जिससे लोगों को सोशल सुरक्षा मिलती है. इस योजना के अंतर्गत पेंशनधारक को प्रत्येक माह, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर पेंशन की सुविधा दी जाती है. इस योजना को केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा लाया गया है. इस स्कीम में 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं. इंवेस्टर इस स्कीम में 15 लाख रुपये का अमाउंट इन्वेस्ट कर सकता है.
निवेश की रकम मिलेगी वापस
इस योजना में सबसे अहम बात यह है कि आप जितना भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं. वह अमाउंट आपको LIC की ओर से रिटर्न दे दिया जाता है मतलब इस स्कीम में आप जितना अमाउंट भी निवेश करेंगे, उस अमाउंट को LIC 10 साल बाद आपको फिर से लौटा देगी. इस स्कीम में आपको पेंशन भी मिलती रहेगी और एक समय सीमा के बाद निवेश की राशि भी आपको फिर से दे दी जाएगी. अगर आप बीच में ही पॉलिसी को सरेंडर करते हैं, तो इस स्कीम के तहत जो भी पैसा इंवेस्ट करेंगे. उस अमाउंट को वापस दे दिया जाएगा.