पूर्व विधायक और पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने शहर के नाम विचारणीय सन्देश दिया है उन्होंने कोरोना के विरुद्ध युद्द में लापरवाही ना बरतने की अपील करते हुए कहा की हम भी जानते है इंदौर की जनता उत्साही और उत्सव प्रेमी है लेकिन केवल त्यौहार और जीभ के स्वाद के चलते हमने अब तक शासन प्रशासन के कोरोना से बचाव के सभी प्रयासों को विफल किया है
इसी कारण भविष्य के लिए अच्छा संदेश नहीं जा रहा है जिसके परिणाम संपूर्ण शहर को भविष्य में भुगतना पड़ सकते हैं, शहर में कोरोनावायरस के प्रारंभ से आज तक 1 दिन में 800 के अधिक मरीजों का आंकड़ा नहीं आया पर आज यह आंकड़ा भी हम देख रहे हैं और यह लगातार बढ़ते ही जा रहा है हम सब रोजगार, व्यापार, धंधे चलाते-चलाते असावधानी में फिर लॉकडाउन को न्योता तो नहीं दे रहे है आज अस्पतालों में जगह की कमी ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होना दवाइयों की परेशानी बढ़ती जा रही है
यह सभी दृश्य जो आज दिखाई दे रहे हैं आने वाले भयानक कल की दस्तक तो नहीं है जिसे हम अनसुना करके शहर को महामारी के सुपुर्द करने का काम तो नहीं कर रहे हैं हम सब संयम रखकर बचाव के नियमों का पालन करें हर जगह भीड़ लगाने के बजाय भीड़ लगाएं अच्छी संख्या में लगाएं पर सिर्फ वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगाएं