Budget 2022 पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर, 25 वर्षों में भारत को दुनिया में श्रेष्ठ बनाने की नींव रखने वाला है बजट

Share on:

भोपाल। Budget 2022: भारत सरकार का बजट ऐतिहासिक, अभूतपूर्व है। बजट से नए भारत के निर्माण की बुनियाद को मजबूती मिलेगी। इस बजट में सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों के समग्र विकास और संतुलित विकास का विशेष ध्यान रखा गया है। आने वाले 25 वर्षों में भारत दुनिया का श्रेष्ठ देश बने, इसकी नींव रखने वाला यह बजट है।

यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar) ने रविवार को हिंदी भवन, भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में कही। सम्मेलन में पार्टी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।

must read: पोल खोल: खुले मंचों से राशन खोरों को सस्पेंड करने वाले शिवराज, अपना रहे दोहरी निति? कांग्रेस ने दिए बड़े सबूत, जरूर पढ़े

भारतीय जनता पार्टी, जिला भोपाल द्वारा पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित हिंदी भवन में ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय बजट में हर वर्ग को दी गई सौगात और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किये गये रिफॉर्म पर चर्चा की। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी एवं पार्टी जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी मंचासीन थे।

आजादी का अमृत महोत्सव संकल्पों को पूरा करने और नये संकल्प लेने का वर्ष
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने सम्मेलन में कहा कि हम इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह महोत्सव कोई उत्साह या उल्लास के लिए नहीं, बल्कि कल का भारत मजबूत, समृद्धशाली और शक्तिशाली हो। इसके लिए हमने जो संकल्प लिए हैं, उसको पूरा करने का वर्ष है। आने वाले 25 वर्षों बाद जब हम आजादी के सौ वर्ष में शताब्दी मनायेंगे। सौ वर्ष बाद भारत कैसा होना चाहिए, उसके लिए कुछ संकल्प भी लेने का यह वर्ष है। उन्होंने कहा कि आज भारत बदला है। जनता की अपेक्षा सरकारों से है, दुनिया की अपेक्षा भी भारत से है, जिससे भारत सरकार की जिम्मेदारी बढ़ी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है।

केन-बेतवा लिंक परियोजना से ऐतिहासिक बदलाव आयेगा
श्री तोमर ने कहा कि नदी जोड़ो योजना की परिकल्पना स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में की गई थी। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार मूर्त रूप दे रही है। इसकी शुरुआत केन- बेतवा लिंक परियोजना से हुई है, जिसका मध्यप्रदेश को सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल लगभग 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, बल्कि 62 लाख किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही सोलर बिजली का उत्पादन भी होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में ऐसे 5 प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी है जिनका डीपीआर बन रही है। नदी जोड़ो की इन परियोजनाओं से ऐतिहासिक बदलाव आएगा।

must read: Budget 2022: पेंशनधारी कर्मचारियों के साथ हुआ ‘तेरा तुझको अर्पण’, वजह हैं ये

दुनिया के कई देश आज भारत के छाते के नीचे
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि एक समय जब पोलियो का टीका बना था, तब भारत में इस टीके को आने में बीस साल लग गये थे। इसी तरह टीवी और चेचक के टीके को भी कई साल आने में लगे। उन्होंने कहा कि जब कोविड आया तो दुनिया के कई देश प्रभावित हुए। कोई भी देश किसी का सहयोग करने की स्थिति में नहीं था, तब मोदी जी ने किसी देश की तरफ नहीं देखा और उन्होंने भारत के वैज्ञानिकों का आत्मविश्वास बढ़ाया। भारत का दृढ़संकल्प था, जिसके कारण केवल 9 माह के भीतर ही हमारे वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का निर्माण किया। दुनिया ने भारत की इस वैक्सीन को मान्यता दी। आधे से ज्यादा देश हमारी वैक्सीन का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जो नीतियां अनुशासन भारत ने दिखाया, वह कही भी देखने को नहीं मिला। मोदी जी के नेतृत्व में भारत की ताकत व साख बढ़ रही है। दुनिया के कई देश आज भारत के छाते के नीचे हैं।

बजट की राशि में बढ़ोत्तरी हमारी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का परिचायक
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कोरोना काल में सभी देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, लेकिन विपरीत समय के हमारी ग्रोथरेट 9.4 हो चुकी है क्योंकि कोविड काल में सरकार ने कई निर्णय लिये, जिसके कारण आज हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिती में है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष हमारा बजट 34 लाख करोड़ का था जो अबकी बार 39.5 लाख करोड़ का हो चुका है। बजट में हुई यह बढोत्तरी हमारी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का परिचायक है।

Budget 2022: किसने कहा आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं हैं? पढ़े यहां ये सब आपके लिए ही हैं

बजट में गरीबों को 80 लाख मकान का प्रावधान
श्री तोमर ने कहा कि गतिशक्ति, समेकित विकास, सनराइज और निवेश को प्रोत्साहन इन चार स्तंभों में बजट को कैसे समाहित किया जा सकता है, इस दिशा में बजट में कोशिश की गई है। देश आगे बढ़े, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हों, गरीबों के जीवन में बदलाव आयें, कुपोषण की समाप्ति खत्म हो, महिलाओं का सशक्तिकरण हो, इन सभी बातों को बजट में समाहित करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि अधोसरंचना विकास को ध्यान में रखते हुए 25 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे को बजट में स्वीकृति दी गई है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। कृषि बजट के लिए पिछले साल 1 लाख 23 हजार करोड़ रूपए प्रावधान किए गए थे, जिसे इस बजट में बढ़ाकर 1 लाख 32 हजार करोड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 80 लाख मकान के लिए 48 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस बजट में गाव, गरीब, किसान, दलित, महिला, जवान और व्यापारी वर्ग का भी ध्यान रखा गया है। सम्मेलन में भोपाल के प्रमुख व्यापारी, उद्योगपति एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।