MP का अनूठा रेलवे स्टेशन, जहां से दिन में नहीं गुजरती कोई ट्रेन, ख़ास है वजह

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 16, 2023
Jabalpur Railway

शिवपुरी। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई ट्रेन चला रहा है। ट्रेनों की आवाजाही की वजह से यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं होती है और वहां आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी कई रेलवे स्टेशन है जहां पर रोजाना कई ट्रेनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में हम आपको मध्यप्रदेश के ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जो कि दिन के समय में पूरी तरह से सुनसान पड़ा रहता है। यहां पर दिन में एक भी ट्रेन की आवाजाही नहीं होती है। वही इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की दिन के समय चहल कदमी भी नहीं दिखाई देती है। आखिर ऐसा रेलवे स्टेशन कहां पर है आइए जानते हैं।

दिन के समय नहीं गुजरती कोई ट्रेन

भारत के शहरों में कई रेलवे स्टेशन है। ऐसे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अनूठा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन की खासियत यह है कि यहां पर दिन के समय में कोई भी गाड़ी नहीं गुजरती है। यह रेलवे स्टेशन दिन के समय में सुनसान पड़ा रहता है। दरअसल शिवपुरी के इस रेलवे स्टेशन की खासियत है कि यहां पर दिन के समय में ना तो कोई रेलगाड़ी गुजरती है ना ही यहां पर यात्रियों की आवाजाही रहती है। ऐसे में यह रेलवे स्टेशन दिन के समय में पूरी तरह से सुनसान रहता है।

रेलवे यात्रियों के द्वारा दिन के समय में भी ट्रेन शुरू करने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद रेलवे द्वारा यहां पर ध्यान ना देते हुए यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। शिवपुरी स्टेशन से दिन के समय में कोई भी ट्रेन नहीं गुजरने की वजह से स्टेशन पूरी तरह से सुनसान रहता है। यात्रियों का कहना है कि दिन के समय में गुना से ग्वालियर ट्रैक पर यात्री ट्रेन चलती है लेकिन यहां पर ट्रेन चलाने के लिए रेलवे की तरफ से ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बस में सफ़र करने को मजबूर

रेलवे यात्रियों की मानें तो शिवपुरी के रेलवे स्टेशन से 12:00 बजे के बाद शाम तक कोई भी ट्रेन नहीं गुजरती है। ग्वालियर गुना या अन्य स्थान जाने के लिए यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। वही बस में ज्यादा किराया होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेमो ट्रेन चलाई जाने की मांग

रेलवे यात्रियों के द्वारा यहां पर मेमो ट्रेन चलाई जाने की मांग की जा रही है। गुना से ग्वालियर के बीच अगर मेमो ट्रेन शुरू कर दी जाएगी तो यहां के स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा। वह आसानी से गुना से ग्वालियर के बीच कम पैसे में यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से स्थानीय स्तर पर आवाजाही भी हो सकेगी सात यात्रियों को भी काफी फायदा मिलेगा। रेलवे यात्रियों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।