MPPSC ने 227 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, जानें कैसे करें इसके लिए आवेदन?

Share on:

भोपाल, मध्य प्रदेश: PSC-2023 भर्ती परीक्षा का मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर और पुलिस उप अधीक्षक सहित 227 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 22 सितंबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए।इसी के साथ ही मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड होना चाहिए, वही आपको जानकारी दे दें इंटरव्यू के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की मांग की जा सकती है। 21 से 40 साल के बीच आयु सीमा होनी चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

परीक्षा की तिथियां

प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट जनरल स्टडीज के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, और दूसरी शिफ्ट जनरल एबिलिटी परीक्षा के लिए दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी।

रजिस्ट्रेशन फीस

मध्यप्रदेश के मूल निवासी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी, जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए फीस 500 रुपए होगी।

इसके लिए आप MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस अवसर का फायदा उठाएं और अपने व्यक्तिगत और पेशेवर उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस महत्वपूर्ण मौके का सही तरीके से उपयोग करें।