MP Weather : प्रदेश को नहीं मिल रही बारिश से निजात, इन जिलों में होगी आज भारी बरसात, मौसम विभाग का है अलर्ट

Share on:

मध्य प्रदेश (MP) को फिलहाल बारिश से निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सितंबर महीने में सामान्यतः होने वाली वर्षा से कहीं अधिक वर्षा इस वर्ष के सितंबर महीने में हुई है। श्राद्धपक्ष में जहां प्रदेश का मौसम सामान्यतः साफ और खुला हुआ रहता था वहीं तापमान में इस दौरान बढ़ौतरी दर्ज की जाती रही है, जिसे हमारे देश में सोलह श्राद्धों की गर्मी कहा जाता है, परन्तु इस वर्ष तापमान में वृद्धि तो दर्ज की गई मगर बारिश की गतिविधियां भी इस दौरान अनवरत जारी रही। जानिए आज कैसा रहेगा प्रदेश के मौसम का हाल।

 

Also Read-UP: दरिंदो ने किया गर्भवती महिला से गैंगरेप, भ्रूण हाथ में लेकर सास ने की न्याय की मांग

इन जिलों में आज होगी तेज बारिश

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के कई संभागों के विभिन्न जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। ग्वालियर और चंबल संभाग में जहां आज भारी बारिश के संकेत हैं वहीं नर्मदापुरम,जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला बालाघाट ,भिंड, श्योपुर, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, धार, सीधी, पन्ना, सागर, डिंडोरी, रीवा, अनूपपुर, कटनी आदि जिलों में भी आज सामान्य से कुछ अधिक वर्षा का यलो अलर्ट जारी है।

 

Also Read-सरस्वती पुत्र पुष्यमित्र भार्गव ने जीता 121 शहरों के महापौर का दिल, देखें प्रेजेंटेशन की ये झलकियां

इन जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर और टीकमगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि चिंताजनक बारिश से मौसम विभाग इंकार कर रहा है , परन्तु इन जिलों आने वाले 24 घंटों में आसमान से मूसलाधार बारिश होने की संभावना से मौसम विभाग का इंकार नहीं है।

बंगाल की खाड़ी का जारी है प्रभाव

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के मौसम को फ़िलहाल केवल बंगाल की खाड़ी में बनने वाली नमी ही प्रभावित कर रही है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाली इस नमी की वजह से ही प्रदेश के विभिन्न संभागों के कई जिलों में बारिश की गतिवधि अनवरत जारी है और आसमान में बादलों की मौजूदगी भी इसी वजह से बनी हुई है।