MP News: 4 बच्चों को लेकर कुएँ में कूदी माँ, चारों बच्चों की मौत, मचा हड़कंप

srashti
Published on:

MP News: मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में एक महिला अपने पति से विवाद के बाद अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना के बाद लोगों ने महिला को तो बचा लिया लेकिन दुर्भाग्य से चार बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चियां भी शामिल हैं.

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि गरोठ थाना क्षेत्र में चार बच्चों के साथ एक महिला के कुएं में कूदने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने भी उसे बचाने का भरसक प्रयास किया. ग्रामीणों ने महिला को तो बचा लिया लेकिन चारों बच्चों को नहीं बचा सके.

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.