MP Election 2023: कमलनाथ ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘बीजेपी की सामूहिक विदाई का समय आ चुका है’

Share on:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव को लेकर नेताओं के बीच भयंकर जंग छिड़ी हुई है। जहां सभी एक दूसरे को तंज कसते नजर आते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वह अपनी ही पार्टी नेताओं को नजरअंदाज करते हैं।

कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “मध्यप्रदेश में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अपने साक्षात्कारों में उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा अपनी अवहेलना, अपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं, उससे यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के प्रति जन समर्थन देखकर भाजपा पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है, इसलिए ना उसके पास रणनीति है ना सेनापति। इसलिए न वो वरिष्ठों को महत्व दे रही है ना कनिष्ठों को।”

 

उन्होंने आगे लिखा, “भाजपा दिल्ली से ही मध्य प्रदेश का चुनाव संचालित करके दिखा रही है और उसे ना तो मध्य प्रदेश के नेतृत्व पर विश्वास है ना नेताओं और संगठन पर। दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है, ना के ऊपर से नीचे की ओर। लेकिन यह बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आएगी। बीजेपी की सामूहिक विदाई का समय आ चुका है।”