MP सीएम मोहन यादव का ऐलान: भोपाल बनेगा Global Industrial Center

ravigoswami
Published on:

इन दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव जर्मनी के दौरे पर हैं। सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से मिलने के बाद गुरूवार को एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटित की है। साथ ही जर्मन कंपनी एसीईडीएस लिमिटेड को भी भोपाल के अचारपुरा में 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित की है।

कंपनी ने भोपाल में इस समझौते के तहत 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रस्ताव अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए दिया है। सैकड़ों लोगों को इस कंपनी की स्थापना से रोज़गार मिलेगा।

यूके और जर्मनी में निवेश आकर्षित करने की कोशिश

प्रदेश में निवेश लाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 नवंबर से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी के दौरे पर हैं। बता दें की यह मुख्यमंत्री की पहली विदेश यात्रा है। प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाईयां देने के लिए और प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए यह दौरा किया जा रहा है। प्रदेश को इस यात्रा से अब तक 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

अब मुख्यमंत्री जर्मनी पहुंचे हैं। यहाँ वे उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा की जर्मन कंपनी एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन करना मात्र एक शुरुआत है। इस साझेदारी से प्रदेश के विकास की गति तेज़ी से बढ़ने लगेगी।