MP Cabinet Formation LIVE: मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कैलाश विजयवर्गीय, सारंग, कृष्णा गौर और तुलसी सिलावट को पहुंचे कॉल, ये बन सकते है मंत्री

Share on:

मध्य प्रदेश में आज दोपहर 3.30 बजे के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। बताया जा रहा है सुबह मुख्यमंत्री डा मोहन यादव राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलने पहुंची और उन्हें शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंप दी। इसके बाद से राजभवन से विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिसंबर को सीएम मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।

माना जा रहा है कि करीब 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इनमें 20 कैबिनेट, 6 को राज्य मंत्री और 2 को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर सरकार द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रद्युम्न तोमर, कृष्णा गौर, एंदल सिंह कंसाना, संपतिया उईके, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह और प्रभु राम चौधरी के नाम करीब-करीब तय हैं।

मोहन यादव मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री शपथ लेंगे। इसके अलावा पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की बहू चितरंगी से विधायक राधा सिंह भी सीधी से रवाना हो गई हैं। उन्हें भोपाल पहुंचने के लिए फोन किया गया। वे सड़क मार्ग से ही भोपाल आ रही हैं।