MP Board Result 2023 : MP Board स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत ही आवश्यक सूचना है। 10वीं और 12वीं के परीक्षा नतीजों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं क्लासों के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा मई माह के लास्ट तक की जा सकती है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को राय दी जा रही है कि बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आंखे जमाए रखें।
MP Board के 10th और 12th के परीक्षा परिणाम का इंतजार कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम मई के फर्स्ट वीक की जगह अब लास्ट में घोषित हो सकता है। जिसके पश्चात छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता पड़ेगी।
Also Read – MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के छक्का मारते ही बेटी के साथ खुशी से झूम उठी साक्षी, देखें वीडियो
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्ट
रिजल्ट के लिंक घोषित होने के साथ ही साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी तहकीकात कर सकेंगे। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। बता दे कि बोर्ड रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ टॉपर लिस्ट, पासिंग प्रतिशत कंपार्टमेंट परीक्षा की जानकारी दी जाएगी।
MP Board 2023: एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए पासिंग मार्क्स इतने होने चाहिए
MP Board की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट्स में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त होना बेहद ज्यादा आवश्यक है। हालांकि, एक या दो सब्जेक्ट में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का अवसर मिलेगा। आपको बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा में भी पास होने के लिए उचित अंक न मिलने पर छात्र को फेल डिक्लेयर कर दिया जाएगा।
25 मई के बाद घोषित किए जा सकते हैं परिणाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी किए जा सकते हैं। लास्ट ईयर एक ही दिन अप्रैल में एग्जाम रिजल्ट जारी किए थे। इस विषय में कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि ऐसी आशा जताई जा रही है कि परीक्षा के नतीजे अब शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे।
MP बोर्ड द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र ही परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट बोर्ड अधिकारी द्वारा गठित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा 25 मई के बाद घोषित किए जा सकते हैं।