MP Board 5th 8th Result: एमपी बोर्ड द्वारा पांचवी और आठवीं का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड माध्यम से की गई थी। जिसका कुछ दिनों पहले ही रिजल्ट जारी किया गया था। लेकिन कई तरह की गड़बड़ी और रिचेकिंग करते हुए एक बार फिर 8वी और 5वी का रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें तकरीबन 89 हजार से ज्यादा बच्चों ने बाजी मारी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक बार फिर रिचेकिंग कर संशोधित रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पांचवी और आठवीं के रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिए गए थे। लेकिन कई तरह की गड़बड़ियों के चलते छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। स्कूल की तरफ से प्रोजेक्ट में नंबर नहीं दिए जाने से भी कई बच्चे फेल हो गए थे।
इतना ही नहीं एक-दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले बच्चों की कॉपी रिचेकिंग हो गई है और डबल से रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। बता दें कि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह पवार द्वारा निर्देश दिए गए थे जिसके बाद ऐसे छात्रों का अवलोकन किया गया जो कि प्रोजेक्ट में नंबर ना मिल पाने और एक दो विषय में फेल हो गए थे। इन दोनों ही कक्षा में संशोधित कर जारी किए गए रिजल्ट में 89000 बच्चों को सफलता प्राप्त हुई हैं।