MP

IMD Rainfall Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 22, 2023
UP Weather Update

IMD Rainfall Alert Today: देश के कई राज्यों के मौसम में हो रहे नित्य अनेकों बदलाव के चलते टेंपरेचर में निरंतर मंदी रिकॉर्ड की जा रही है, जिसके चलते सवेरे और संध्या के वक्त मामूली सर्द का अनुभव प्रतीत होने लगा है। यहां नेशनल कैपिटल दिल्ली की बात करें तो अक्टूबर महीने के शनिवार की अलसुबह अत्याधिक सर्द देखने को मिली। हालांकि, मौसम कार्यालय ने दिल्ली में मामूली वर्षा की आशंका जताई है।

IMD Rainfall Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

जहां दिल्ली-NCR में आज रात्रि में बड़े तौर पर मेघ छाए रहने के साथ रिमझिम बोछारें गिरने की भी आशंका जताई गई हैं। भारत मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) के अनुसार आज दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर (Minimum Temperatures) 17 डिग्री सेल्सियस और अत्यंत तीव्र पारा (Maximum Temperature) 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा जताया गया हैं। जहां दिल्ली में 21 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मामूली से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी प्रकार कम से कम पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो मामूली से 3 डिग्री सेल्सियस अल्प रहा। IMD के पूर्वानुमान अनुसार आज केरल और तमिलनाडु में भिन्न भिन्न स्थानों पर अत्यंत तीव्र वर्षा (Rain) होने की आशंका जताई गई है।

दिल्ली में मामूली रिमझिम के संकेत

IMD Rainfall Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR में अलसुबह से ही आकाश पर काले कोहरे की परत दिखाई दे रही है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से आकाश में मेघ डेरा डाले रह सकते हैं। इसके अन्य नेशनल कैपिटल दिल्ली के कुछ इलाकों में मामूली फुहारें पड़ने की भी आशंका जताई गई है। आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर तीन डिग्री की मंदी के साथ रिकॉर्ड किया गया। जबकि इतवार यानी आज को सर्वाधिक पारा 32 डिग्री और सबसे कम पारा 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को भी मेघों की आंखमिचौली देखने को मिल सकती हैं।

केरल और तमिलनाडु में वर्षा को लेकर IMD की चेतावनी

IMD Rainfall Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यहां मौसम कार्यालय ने दक्षिण भारत के राज्यों में वर्षा की आशंका जताई है। IMD ने केरल में अगले चार दिनों तक के लिए वर्षा की आशंका जाहिर कर दी हैं। साथ ही मौसम कार्यालय ने दक्षिण तमिलनाडु और तटीय तमिलनाडु के इलाकों में दो दिन के लिए वर्षा की आशंका जताई है।

पूर्वोत्तर के इन जिलों में हो सकती है सामान्य वर्षा

IMD Rainfall Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने पूर्वोत्तर के छिटपुट राज्यों में सामान्य वर्षा की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम कार्यालय ने बताया कि मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड में कुछ जगहों पर मामूली बारिश के संकेत जताए गए हैं।

पंजाब-हरियाणा समेत हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IMD Rainfall Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यहां, पहाड़ी इलाकों पर हुए स्नोफॉल के पश्चात हिमाचल से लगे राज्यों पर भी इसका अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में सर्दी बढ़ने लगी है। हिमाचल प्रदेश के उच्च शिखर पर हुई बर्फ की वर्षा के बाद टेंपरेचर में भारी कमी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश में मौसम स्पष्ट रहेगा। इसके अतिरिक्त IMD ने पंजाब में इतवार को सामान्य से भारी वर्षा की आशंका भी जताई है। वहीं, हरियाणा के मौसम में भी कई सारे परिवर्तन देखने को मिल सकते है।