MP

अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2024

MP Weather Update : मध्यप्रदेश इन दिनों लगातार जारी कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश का सामना कर रहा है। ऐसे में एमपी को अगले 6 दिन तक इस मौसम से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। यानी मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 जनवरी तक एमपी का मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही बात की जाए तापमान की तो 18 जिलों में बादल और हल्की बारिश के साथ साथ 15 जिलों में रात का तापमान 13 डिग्री से कम रहा वहीं 20 जिलों में अधिकतम पारा 20 डिग्री से कम नापा गया।

प्रदेशभर में दिन का पारा 20 डिग्री से कम

अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेशभर केअलग-अलग जिलों में शीतलहर के चलते कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही तो दिन में हल्की बारिश का दौर भी जारी रहा। इसी के कारण एमपी के 20 जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा ठंडी रात ग्वालियर की रही जहां न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री रहा। वहीं गुना में 13.7 डिग्री तापमान दिन में दर्ज किया गया। अब बात करें अगर बड़े शहरों की बात तो भोपाल में 19.9 डिग्री, इंदौर में 18.3 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री और जबलपुर में 21.5 डिग्री पारा मौसम विभाग के द्वारा दर्ज किया गया।

एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में आज पूर्वी बैतूल, छिंदवाड़ा/पेंच, सिवनी, डिंडोरी, शहडोल, सिंगरौली, अनुपपुर/अमरकंटक, मंडला/कान्हा और बालाघाट में दोपहर तक बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटे में रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों के अलावा दमोह, निवाड़ी, गुना अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदा पुरम, बैतूल, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन संभागों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।