IMD Alert: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 10, 2024

IMD Alert : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बीतें तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अचानक बारिश होने के पीछे का कारण पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एक्टिव होना बताया जा रहा है। बता दे कि गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी के साथ ही तेज बारिश हुई। वहीं सागर में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे।

बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई है। साथ ही कई जिलों में हवा आंधी के साथ तेज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश होने के बाद कई जिलों को गर्मी से राहत भी मिली है। लोग ठंडी हवाओं के साथ सुकून लेते हुए दिखाई दे रही है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए एमपी में 12 मई को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की सम्भावना जताई है। साथ ही उनका कहना है कि एमपी में अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बदलता रहेगा, जिसके चलते आंधी-तूफान और ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही अगले चार दिनों तक आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान भी बताया है।

राजस्थान बना देश का सबसे गर्म राज्य

आमतौर पर आप सभी जानते है कि राजस्थान सबसे गर्म राज्य मन जाता है, ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान देश का सबसे गर्म राज्य बन चुका है, जहां गर्मी का अधिकमत पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है।