अगले 24 घंटो में MP की इन जगहों पर जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट किया जारी

Shivani Rathore
Published on:

MP Weather Update : प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे है। दरअसल, मौसम की अचानक बदली करवट ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। वहीं आम जनता भी बेमौसम होने वाली बारिश से परेशान होती हुई नजर आ रही है। साथ ही इस बारिश ने गर्मी का तापमान भी बढ़ा दिया है। बारिश होने के बाद से गर्मी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाता हुआ देखा जा रहा है।

तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने के आसार है।

प्रदेश में 50 km प्रति घंटा रहेगी हवा की रफ्तार

आपको जानकारी हैरानी होगी की प्रदेश में बदले मौसम के चलते हवा की रफ़्तार करीब 50 km प्रति घंटा रहेगी। वहीं प्रदेश की कई जगहों पर बिजली गिराने के साथ-साथ बारिश होने के आसार है, जिसमें सिवनी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, मऊगंज, सीधी, उमरिया शामिल है।

सूरज की तपती धूम ने आमजनों की टेशन बढ़ाकर रख दी है., क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में लोग अधिक बीमार होने लगते है। ऐसे में बारिश की वजह से कई जगह पर ठंडक भी देखी गई, जिसमें राजधानी भोपाल, दमोह, जबलपुर, मंडला, कटनी, डिंडोरी सहित मध्य प्रदेश के कई इलाके शामिल है।

जानें कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, डिंडोरी, सिवनी, सीधी में बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही बैरागढ़, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी एवं मैहर में में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावनाएं है. तो वहीं उज्जैन, खंडवा, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार, खरगोन, महेश्वर, सांची, भीमबेटका, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, मंडला, सिंगरौली में बिजली के साथ रात के समय हल्की आंधी आने की संभावना है।