MP

सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रही पूर्व जस्टिस को धमकी मिली

Author Picture
By RajPublished On: January 17, 2022

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच में जुटी पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को फोन पर धमकी मिली है। खबर यह भी है कि उन्हें कुछ ऐसी बातें भी की गई है जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गए थे और वहां  उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए एक पैनल बनाया गया है और इसकी अध्यक्ष पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा है। जांच आगे जारी है लेकिन इसी बीच उन्हें फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है।

फिलहाल पुलिस धमकी वाले मामले को गंभीरता से ले रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है एवं वह किसी समूह से जुड़ा हो सकता है। गौरतलब है कि मल्होत्रा को एक सप्ताह पहले ही पैनल का अध्यक्ष बनाया गया है और वह जांच के दायरे को आगे बढ़ा रही है। 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। इस दौरान पीएम का काफिला 20 मिनट तक हाईवे पर फंसा रहा था क्योंकि सामने प्रदर्शनकारी किसान थे