डॉ.आकांक्षा रितेश को नई दिल्ली विधानसभा में मिला पिलर्स ऑफ द नेशन 2023 डिस्टिंग्विश्ड वूमेन अकैडमिशियन अवार्ड

Deepak Meena
Published:

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2023 को नई दिल्ली विधानसभा मे माननीय स्पीकर श्री राम निवास गोयल जी के कर कमलों से डॉक्टर आकांक्षा रितेश को शिक्षा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए Pillars Of The Nation 2023 – Distinguished Women Academician सम्मान से सम्मानित किया गया l तथा समारोह में माननीय श्री रामनिवास गोयल जी के द्वारा व्यक्तिगत प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गयाl

डॉ.आकांक्षा रितेश को नई दिल्ली विधानसभा में मिला पिलर्स ऑफ द नेशन 2023 डिस्टिंग्विश्ड वूमेन अकैडमिशियन अवार्ड

इस अभूतपूर्व सम्मान समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म्स एंड हायर एजुकेशन जो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ,नीति आयोग एनजीओ दर्पण एमएचआरडी के द्वारा किया गया था l जिसमें विभिन्न विधाओं में शैक्षणिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया l