स्मृति में न रहने वाला पकाऊ आयोजन – राजेश ज्वेल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 24, 2023

Indore: वैसे तो स्मृति ईरानी भी जया बच्चन की तरह नकचड़ी है और मीडिया से पता नहीं क्या खुन्नस है.. अभी 4 दिन पहले ही मैडम का एक वीडियो देखा , जिसमें वह पत्रकार पर लाल पीली हो रही थी..इसलिए आज इंदौर में अपनने तो दूरी बना जजकर रखना सोचा था, कि पता नही मैडम किस बात पर भड़क जाए..हालांकि उसकी भी जरुरत नही पड़ी…दूसरी तरफ होटल श्रीमाया में 2 बजे से रखा गया मैडम का कार्यक्रम 4 बजे बाद शुरू हो सका… तब तक जुटाई एलिट क्लास महिलाओं को हमारे शहर के विकास पुरुषों ने अपनी गाथा सुनाई जिसमें ये बताया कि किस तरह हाड़ तोड़ मेहनत कर उन्होंने शहर को रोशन कर दिया है …

बहरहाल आयोजन में किसी किटी पार्टी की तरह शामिल कुछ महिलाएं तो जब मैडम स्मृति लेट हो गई तो रवाना भी हो गई वरना शुरूआत में तो श्रीमाया के हॉल में कुर्सियों का टोटा पड़ गया था, जो महिलाएं बची उनको मैडम ने आत्ममुग्धता के साथ मोदी कार्यकाल की स्वर्णिम उपलब्धियां बताई..फिर संवाद का सिलसिला शुरु किया हालांकि उसमें भी कई बातें गुगली की तरह इधर उधर टप्पे खाती रहीं…इधर मूकदर्शक बना बैठा मीडिया प्रोग्राम समाप्ति के बाद मंच की तरफ लपका मगर मैडम का मुंह बाइट के लिए नहीं खुला…कुल मिलाकर मीडिया के लिए ये आयोजन पकाऊ ही साबित हुआ..

स्मृति में न रहने वाला पकाऊ आयोजन - राजेश ज्वेल

जबकि न्योता तो इस तरह था मानो मैडम स्मृति ईरानी मीडिया से खूब बतियाएगी..अब यह तो भाजपा के मीडिया प्रभारी ही बताएंगे कि जब मीडिया से संवाद ही नहीं रखा था तो उसे क्या सिर्फ़ कार्यक्रम देखने बुलाया था ? यह जरूर है कि सजी-धजी महिलाओं ने सास भी कभी बहू थीं के साथ जो वीडियो ,फोटो, सेल्फी उतारी वो अवश्य फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नमूदार होंगे …! @ राजेश ज्वेल