इंदौर। स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में गोवा राज्य के सांगली म्युनिसिपल काउंसिल के चेयरमेन, काउंसलर तथा तमिलनाडु राज्य के विभिन्न शहरो आयुक्त व प्रशानिक अधिकारियो ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया।
इसके पश्चात गोवा राज्य व तमिलनाडु राज्य के महापौर, आयुक्त व प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कलेेक्टर मनीष सिंह से सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर कलेेक्टर सिंह द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, एनजीओ प्रमुख कैप्टन सनप्रीत सिंह, अमित चौहान व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Must Read- इंदौर पहुंचा केंद्र सरकार का दल, स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की ली जानकारी
इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगा हुए होते थे, इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, शहर के चिंहित वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये, जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहनो अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सुखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर गोवा एवं तमिलनाडु राज्य के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रशंसा की गई।
इसके साथ ही गोवा राज्य के सांगली म्युनिसिपल काउंसिल के चेयरमेन राजेश वी सावल, काउंसलर कुन्द्रा एल मडकर, यशवंत मडकर, शुभदा एम सावालकर, रश्मि देसाई, ब्रहमानंद देसाई, आनंद बाबानी कनेकर, दयानंदर बोरयंकर, रियाज खान, राजेन्द्र अमेशकर, चीफ आफिसर, कबीर के शिरगोंनकर, धीरज नागवकर, सुभाष मालश्कर द्वारा आज न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, स्टार चौराहा स्थित जीटीएस सेंटर, टेªचिंग ग्राउण्ड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सी एंड डी प्लांट का अवलोकन किया गया।
साथ ही तमिल नाडु राज्य के चैन्नई एवं अन्य शहरों के आयुक्त एवं प्रशासनिक अधिकारी जिनमें एम प्रताप, आईएएस, क्रांति कुमार पति, आईएएस, तिरु.वी, शिवकृष्णमूर्ति आईएएस, आनंद मोहन आईएएस, शंकर लाल कुमावत आईएएस, विशु महाजन आईएएस, जी.वीरप्पन, सिमरनजीत सिंह कहलों आईएएस, आर.वैथीनाथन आईएएस, के.थारपगराज आईएएस, डॉ. एम. एलंगोवन, जी.कन्नन, वी.नवेंधीरनी, टीएमटी ए सुल्ताना, टीएमटी.पी. विजयलक्ष्मी, एस. सेल्वाबालाजी, एम. इलमपरिथी, आर.लक्ष्मणन, आर.ए.प्रभाकरी,एस वसंथी सहित 20 सदस्सीय दल द्वारा आज कबीटखेडी स्थित एसटीपी प्लांट, जीरो वेस्ट वार्ड, सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया।