Mini Pocket Fan: इस छोटे पॉकेट में छुपा है बड़ा राज, जेब से निकालते ही दूर करेगा गर्मी, कीमत मात्र इतने रुपए

Share on:

Mini Pocket Fan : तेज गर्मी के चलते इन दिनों बाजार में पंखे, कूलर, एसी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक पोर्टेबल पंखे और कूलर की डिमांड भी इन दिनों तेजी के साथ बाजार में बढ़ती हुई देखी जा रही है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा फैन जिसे आप कभी भी कहीं भी अपने साथ में ले जा सकते है. यह फैन आपको गर्मी से छुटकारा दिलाएंगे, जिससे आपको ठंडक महसूस होगी.

Supabear Personal Handheld Fan, Mini Portable Pocket Fan, Little Travel Folding Fans USB Rechargeable for Home Office Outdoor Hiking Traveling, 2 Speeds Strong Wind (Pink) : Amazon.in: Home & Kitchen

जी हाँ, दरअसल, जिस पोर्टेबल पंखे की हम बात कर रहे है वह कोई साधारण पंखा नहीं बल्कि एक पॉकेट में रखे जाना वाला पंखा है. इसको आप घर, बाहर , ऑफिस या कही यात्रा के दौरान भी अपने साथ ले जा सकते है. क्योंकि आपने देखा होगा गर्मी के मौसम में जब भी हम बाहर जाते है तो धूप के कारण लगने वाली तेज गर्मी से शरीर में पसीना आने लगता है. यह पंखा इस पसीने को दूर करेगा और आपको एक दम तरोताजा रखेगा. तो आइयें जानते है इस पॉकेट फैन के बारें में..

Supabear Personal Handheld Fan, Mini Portable Pocket Fan, Little Travel Folding Fans USB Rechargeable for Home Office Outdoor Hiking Traveling, 2 Speeds Strong Win

ये है इसकी खासियत

1- आपको बता दे जेब में रखने वाले इस पॉके फैन का नाम ‘Supabear Personal Handheld Fan‘ है, जिसे आप अमेजन से अभी         3,256 रुपये में खरीद सकते है.

2- ये पोर्टेबल पॉकेट फैन USB से चार्ज होकर चलता है. इसे किसी भी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

3- इस फैन की खासियत है कि इसे एक बार चार्ज करने पर ये काफी देर तक तक चलता है.

4- इस पोर्टेबल फैन में सॉफ्ट ब्लेड्स के साथ कॉपर मोटर दिया गया है, साथ ही इसे 270 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है.

5- बात की जाए इसके वजन की तो मात्र 58 ग्राम इसका वजन है, जिसे आप पॉकेट में काफी देर तक आसानी से रख सकते है.

Supabear Personal Handheld Fan, Mini Portable Pocket Fan, Little Travel Folding Fans USB Rechargeable for Home Office Outdoor Hiking Traveling, 2 Speeds Strong Wind (Pink) : Amazon.in: Home & Kitchen

6- आप इस पोर्टेबल पॉकेट फैन को ट्रेवलिंग हाइकिंग के दौरान बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते है.

7- इसका ज्यादातर इस्तेमाल लडकियां मेकअप को बरकरार रखने के लिए भी कर सकती हैं.

8- लाइट बंद होने पर भी यह घर में गर्मी से छुटकारा दिला सकता है.

9- इस फैन में यूजर्स को दो स्पीड कंट्रोल के ऑप्शन भी मिलेंगे. साथ ही ये फैन चलते वक्त 38dB तक ही शोर करता है. जोकि काफी कम है.

10- आप इसे कुछ ऑफर्स के साथ अमेजन से मात्र 3,256 रुपए में खरीद भी सकते हैं.