इंदौर: महानगर विकास परिषद में कल रात मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा एवं मांग की की शहर के सभी व्यस्त चौराहों पर भिखारियों के कारण ट्रैफिक बाधित होता है एवं शहर की सुंदरता पर भी असर होता है। इस वृत्ति को बंद किया जाना चाहिए। कल मुख्यमंत्री के इंदौर आगमन पर रात में महानगर विकास परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल अशोक डागा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम इंदौर में प्रशासन द्वारा ड्रग माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि शहर में भिक्षावृत्ति बढ़ती जा रही है खासकर शहर के व्यस्त चौराहों पर भिखारियों का खड़ा होना एक आम बात है। ऐसा भी लगता है कि कोई गैंग इसके पीछे काम कर रही है।
इसकी जांच की जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि यह बात मेरे संज्ञान में है एवं मैंने अधिकारियों को इस बारे में कार्रवाई करने के लिए कहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहां कि इस बात की तहकीकात भी की जाना चाहिए कि क्या बच्चे गायब होने की घटनाओं से भी इसका संबंध है। मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राजेश अग्रवाल, राम मूंदड़ा, है सुधीर देड़गे, देवेंद्र ईनानी आदि मौजूद थे।