खतरे में है मुंबई की मेयर की जान! पत्र से मिली धमकी

Ayushi
Published on:

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि मेयर को आज मराठी में लिखा एक पत्र मिला है। इसमें अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। बता दे, इस पत्र में कहा गया है कि अगर वो ‘दादा’ के साथ खिलवाड़ करती हैं, तो परिणाम भुगतने होंगे।

दरअसल, पिछले साल भी मेयर को जान से मारने की धमकी मिली थी। जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर जल्द ही मेयर शिकायत दर्ज करवाएगी। बताया जा रहा है कि जिस भाई का ज़िक्र चिट्ठी में किया गया है वो भारतीय जनता पार्टी विधायक आशीष शेलार के समर्थक हो सकते हैं। लेकर जांच भी शुरू की जा चुकी हैं।