Maruti Eeco 7 Seater : बेस्ट फीचर्स, शानदार माइलेज, 52000 डाउनपेमेंट और आसान फायनेंस स्कीम के साथ आज ही खरीदें मारुति ईको 7 सीटर

Shivani Rathore
Published on:

हमारे भारत देश सहित दुनियाभर के लोगों में कारों को लेकर क्रेज समय के साथ-साथ लगातार बेइंतिहा बढ़ता जा रहा है। देशी और विदेशी कार निर्माता कंपनियों में नए-नए मॉडल लॉन्च करने और एक-दूसरे से हटकर स्पेशल फीचर्स अपनी कारों में एड करने का प्रतिस्पर्धात्मक चलन बढ़ता ही जा रहा है। कारों में भी 5 सीटर कारों की तुलना में 7 सीटर (7 Seater) बड़ी कारों की जहां डिमांड बढ़ी है, वहीं 7 सीटर कारों को लेकर अब भारतीय वाहन प्रेमियों में विशेष आकर्षण दीवानगी की हद तक देखा जा रहा है।

Also Read-MP News : मुख्यमंत्री चौहान ने तत्काल प्रभाव से हटाया ADM Indore पवन जैन को, पहुंचाया राजधानी भोपाल

Maruti Eeco 7 Seater

देश और दुनिया में 7 सीटर कारों के बढ़ते क्रेज और बढ़ती डिमांड को देखते हुए देश की पुरानी और भरोसेमंद कार निर्माता कम्पनी मारुती ने भी अब 7 सीटर कारों की दुनिया में अपनी मारुति ईको 7 सीटर ( Maruti Eeco 7 Seater) का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा है। 7 सीटर कारों में सबसे सस्ती कार होने के साथ ही इस 7 सीटर कार में नए फीचर्स को शामिल किया गया है और इसके साथ ही इस कार का माइलेज भी अन्य कारों की तुलना में कहीं अधिक शानदार बताया जा रहा है।

Also Read-Share Market Tips : दीपावली पर इन शेयरों में करें निवेश, होगी धन की रौशनी और खुशियों का उजाला

इतनी है कीमत, आसान है फायनेंस

Maruti Eeco 7 सीटर स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत 4,92,200 रुपये है। जबकि ऑन रोड यह कीमत 5,49,876 रुपये हो जाती है। इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान उपलब्ध है जिसमें आप इसे बहुत ही कम राशि के डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकेंगे।

ये है आसान फायनेंस प्लान

नगद खरीदी के साथ ही मारुति ईको 7 सीटर ( Maruti Eeco 7 Seater) को फाइनेंस प्लान के जरिए भी खरीदा जा सकता है। मारुति ईको 7 सीटर ( Maruti Eeco 7 Seater) को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 52 हजार रुपये डाउन पेमेंट की आवश्यकता होगी, जिसपर बैंक 4,66,727 रुपये का लोन देगा और इस लोन राशि पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज बैंक को देय होगा, जिससे की इस कार के लिए पांच साल तक हर महीने 9,871 रुपये की मासिक क़िस्त जमा करनी होगी।

ये फीचर्स हैं कुछ ख़ास

मारुती कम्पनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार Maruti Eeco 7 Seater कार में लगा इंजन 1196 cc का है। कम्पनी के अनुसार यह इंजन 72.41 PS की पावर और 16.11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। Maruti Suzuki कम्पनी के अनुसार Eeco 7 सीटर का 16.11 kmpl का माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसके साथ ही इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एयर कंडीशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स एड किए गए हैं।