मणिपुर के CM बीरेन सिंह नहीं देंगे इस्तीफा, ट्वीट कर किया ऐलान, कहा- मैं मुश्किल वक्त में राज्य नहीं छोड़ सकता

ashish_ghamasan
Published:
मणिपुर के CM बीरेन सिंह नहीं देंगे इस्तीफा, ट्वीट कर किया ऐलान, कहा- मैं मुश्किल वक्त में राज्य नहीं छोड़ सकता

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर करीब तीन महीने से जातीय हिंसा की चपेट में है। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा न देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने ट्वीट कर अपने इस फैसले का एलान किया।

इससे पहले अटकलें थीं कि वे राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बीरेन सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर मैं सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। सीएम ने कहा कि इस वक्त राज्य मुश्किल में हैं इसलिए मैं पद नहीं छोड़ सकता हूं। इससे पहले विपक्ष की सर्वदलीय बैठक में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई थी।

Also Read – Gold Price Today : सोने की कीमतों में एक बार फिर आया जबरदस्त उछाल, औंधें मुंह गिरे चांदी के भाव, जानें आज के लेटेस्ट रेट

इस्तीफे की अफवाह सामने आते ही इंफाल में हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। उनके समर्थकों ने भी काफी हंगामा किया और वह उनके आवास पर पहुंच गए। भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। वे सीएम के काफिले को आगे ही नहीं बढ़ने दे रही हैं। इसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया और भीड़ ने उनका इस्तीफा भी फाड़ दिया।