Majedar Chutkule: आज हर इंसान के लिए हंसना काफी ज्यादा आवश्यक है। दिनभर की व्यस्त दिनचर्या से फ्री होने के बाद हम सभी को अपने जहन में स्वयं को खुश और फ्रेश रखने के लिए कम से कम पांच मिनट अवश्य हंसना चाहिए। स्माइल से हमारी दिनभर की स्ट्रेस दूर हो जाती है। इसके साथ ही हमारा माइंड हैप्पी रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी स्माइल कर सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए प्रत्येक दिन हम यहां कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। जिन्हें पड़ने के बाद किसी के भी फेस पर स्माइल आ जाइम।
आज भी कुछ चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आप जरूर हंसेंगे। अच्छी सेहत के लिए हंसना बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है। इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें। अगर आप सुबह-शाम हंसेंगे, तो मानसिक तनाव से दूर रहेंगे। लोगों को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
मजेदार चुटकुले
महिला- सही रेट लगाओ भईया…, हम हमेशा इसी दुकान
से सामान ले जाते हैं।
दुकानदार- भगवान से डरो बहन जी, हमारी दुकान की तो कल ही
ओपनिंग हुई है।
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं
संता पिंकी से– मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।
पिंकी– बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो?
संता– मेरे साथ चाय पे चलेगी?
पिंकी– अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे हाथ जल गए तो…
भिखारी- एक आदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं उससे कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- लेकिन ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है।
कंजूस आदमी– पंडित जी को कम पैसे देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’।
पत्नी – तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति – अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी – तुमने जो कल cylinder लगाया था…
पति – हां लगाया था
पत्नी – पता नहीं कैसे लगाया,
कल से दो बार दूध उबला, दोनों बार ही फट गया…
GF– मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?
BF– नहीं फेंक दो, क्या दान करना..
GF– नहीं, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
BF– तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी।
फिर हुई BF की जोरदार कुटाई।
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो,
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं…