MP Weather: प्रदेश में नहीं थम रहा भीषण गर्मी का प्रकोप, इन जिलों में चलेगी हीटवेव, तापमान में होगी भारी वृद्धि

Share on:

MP Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में गर्मी हैं कि थमने का लेने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश में अब एक बारे फिर सूरज ने अपने तीखें तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। कई जिलों में सुबह 11 बजे ही टेंपरेचर 40 के पार पहुंच गया है। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह का मौसम तंत्र मध्य प्रदेश में अभी सक्रिय नहीं है। हवाएं उत्तर-पश्चिम, पश्चिम दिशा की तरफ बह रही है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में निरंतर टेंपरेचर में वृद्धि देखने को मिल रही है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार रविवार सुबह से ही निरंतर टेंपरेचर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यही वजह है कि सुबह 11:30 बजे के करीब ही खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह जैसे शहरों में टेंपरेचर 40 डिग्री के पार पहुंच गया था।

मध्य प्रदेश : कोरोना के साथ साथ गर्मी का कहर, तापमान 45 डिग्री के पार  पहुंचा » Khabar Satta

आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह 11:30 बजे तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शाम तक भोपाल में 41 डिग्री तक पारा जाने की उम्मीद है। हालांकि कई-कई जगहों पर बादल भी देखने को मिल रहा है. जिसका कारण है। हवाओं के साथ-साथ अरब सागर से आ रही नमी. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो इंदौर में रविवार शाम 7.30 बजे करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई, वही उमरिया में भी रविवार शामको बारिश देखने को मिली है।

Also Read – MP Weather: प्रदेश में नहीं थम रहा भीषण गर्मी का प्रकोप, इन जिलों में चलेगी हीटवेव, तापमान में होगी भारी वृद्धि

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला अब तक जारी है। प्रदेश के इन 10 जिलों में सर्वाधिक तापक्रम 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज शनिवार को सुबह से ही शहर में सूर्य की किरणों ने तपिश का अनुभव करवाया। सुबह सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और न्यूनतम टेंपरेचर 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 22 और 25 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

MP Weather Update: भट्टी की तरह तपा पूरा मध्य प्रदेश आठ जिलों में चली लू -  MP Weather Update whole of Madhya Pradesh heats up like a furnace heat  waves in eight

चंबल संभाग के जिलों के साथ ही रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि दर्ज हो सकती है। विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार से लू चल सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मध्य प्रदेश में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, दो दिन बाद मिल सकती है राहत -  MP Breaking News

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 25 मई से नौतपा शुरू हो रहे हैं। ऐसे में आने वाले एक दो दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है। मौसम स्पेशलिस्टों के अनुसार आज शहर में पारा 44 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। गौरतलब है कि रविवार को दिन में निकली धूप के कारण शहरवासियों को गर्मी का अनुभव ज्यादा हुआ। सूरज के तीखे तेवर ने रविवार दोपहर में गर्मी का अनुभव करवाया और दिन का सर्वाधिक तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 40 डिग्री दर्ज किया गया हैं।बढ़ सकती है गर्मी, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि सोमवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि हो सकती है। हालांकि उसके बाद मौसम फिर स्थिर बना रहेगा।

45 डिग्री पार जा सकता है टेंपरेचर

MP Temperatures exceeded 40 degrees in 18 districts Khargone hottest city  mpny | MP में बढ़ी तपन: 18 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, खरगोन रहा  सबसे गर्म, कल से चल सकती है लू

यहां अधिकांश टेंपरेचर के साथ-साथ प्रदेश के कम से कम टेंपरेचर में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लगभग 15 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वर्षा न होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की बारिश की हलचल देखने को नहीं मिलेगी।