आज भोजशाला में ASI सर्वे का 12वां दिन, सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा पाठ होगा, मुस्लिम पक्ष का विरोध जारी

srashti
Published on:

मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का 12वां दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम सुबह 8 बजे यहां पहुँच चुकी थी।

‘आज सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा का पाठ होगा’

आज 12वें दिन ASI के 20 अधिकारी और 34 मजदूर भोजशाला परिसर पहुंचे है। इनके साथ हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार भार्गव भी भोजशाला पहुंचे हैं। शिवकुमार भार्गव के साथ उनके साथीगण भी यहां मौजूद है। आज मंगलवार को मंदिर परिसर में हर बार की तरह पूजा, सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा का पाठ होगा।

‘सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार’

इसके साथ बीतें दिन यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस सर्वे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सर्वे के दौरान ऐसी कोई फ‍िजिकल खुदाई नहीं की जाए, जिससे धार्मिक चरित्र को कोई आहात पहुंचे। लगातार सर्वे जारी रखा जाए परंतु ऐसी कोई कार्रवाई ना की जाए, जिससे धार्मिक ढांचे में बदलाव आए या कोई नुकसान हो।

‘खुदाई के जरिए इमारत को नुकसान पहुंचाया जा रहा’

इस पर मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद ने कहा कि हमें सर्वे से कोई आपत्ति नहीं है। यह बात हम पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं। हमने सर्वेक्षण के नाम पर की जा रही अन्य गतिविधियों पर आपत्ति ली है। इस पर कोर्ट ने भी आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि खुदाई का मतलब यह सुनिश्चित करना है कि इमारत को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचे। खुदाई के जरिए इमारत को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और यही हमने कोर्ट में कहा है।