महेश सामाजिक पारमार्थिक संस्था ने समाज के युवक-युवतियों की बायोडाटा स्मारिका का किया विमोचन

Share on:

मुख्य अतिथियों ने दिया उद्बोधन- शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी बिटिया की करें विदाई

इन्दौर 19 मार्च। पौधे को वृक्ष बनाने में जिस प्रकार उसे सींचा जाता है उसी प्रकार समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें युवा पीढ़ी को संस्कार के साथ ही शिक्षा भी देना होगी। पालक अपनी शिक्षित बेटियों का विवाह शहरों में ही नहीं अपितु ग्रामीण अंचलों में भी करें ताकि हमारी पीढ़ी ग्रामीण अंचलों में रहने वाले समाज बंधुओं की विचार धारा में बदलाव लाकर वहां की युवा पीढ़ीयों को भी शिक्षा, संस्कार देकर उन्हें भी समाज की धारा से जोड़ सके। हमारी जड़ हमारा गांव हैं और गांवों से ही हमारी संस्कृतिक आज भी कायम है।

उक्त विचार इन्दौर जिला माहेश्वरी समाज प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने श्री महेश सामाजिक पारमार्थिक संस्था द्वारा विमोचित की गई स्मारिका के विमोचन अवसर पर सभी समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपनी कन्याओं का विवाह शहरों में ही नहीं ग्रामीण अंचलों में भी करें। क्योंकि हमारी जड़़ हमारा गांव ही है। हमारी संस्कृति और सभ्यता को कायम रखने में आज भी ग्रामीण अंचलों में रहने वाले समाज बंधु अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं।

विवरणिका प्रकाशन अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राठी ने कहा कि समाज के युवक-युवतियों की बायोड़ाटा स्मारिका समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात की। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि इस स्मारिका में उन्हें समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की जानकारी उनके नाम व मोबाइल नंबर के साथ ही फोटो के माध्यम से आसानी से उपलब्ध होगी। जिससे पालकों को अपने युवक-युवतियों के रिश्तों में सुविधा मिलेगी। अभिभावकों बायोड़ाटा स्मारिका का अवलोकन सुबह 12 से 5 बजे तक संस्था के कार्यालय नवलखा स्थित 13 रत्नदीप टावर पर पहुंचकर कर सकते हैं। विमोचन अवसर पर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मानधन्या, राधेश्याम मानधन्या, एनडी माहेश्वरी, बृजमोहन राठी, मनमोहन सोमानी, बसंत भट्टड़, राधा-कृष्ण चांडक़, रामगोपाल बाहेती, दिनेश चितलांग्या, रमेश काबरा, बद्रीप्रसाद झंवर सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चितलांग्या एवं आभार सुरेश मंडोवरा ने माना।