सीहोर : भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम जारी है। ताजा मामला सीहोर जिले का है, जहां बुधनी के रेहटी तहसील में एक पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आवेदक, जो एक अधिवक्ता और किसान भी हैं, ने लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी 1 एकड़ 20 दशमलव जमीन ग्राम बोरदी, तहसील रेहटी में है। जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी।
लेकिन, जमीन के बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने हार नहीं मानी और लोकायुक्त भोपाल से शिकायत दर्ज कराई।
जाल में फंसा पटवारी
शिकायत के बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि आरोपी को सौंपी, लोकायुक्त के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को दबोच लिया।
हाथ धुलवाए गए तो हुए लाल
रिश्वत की रकम लेने के बाद जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए, तो उसके हाथ लाल हो गए। इस घटना से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है।