लोकसभा चुनाव-2024 : सीएम केजरीवाल और नीतीश की इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, इतने घंटे चली बातचीत

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 6, 2022

बिहार में महागठबंधन बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के अलग-अलग विपक्षी राजनीतिक दलों से मुलाकत कर रहें हैं। इस समय सीएम नीतीश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों सीएम की मीटिंग के कुछ घंटोे के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि किन अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

दोनों सीएम के बीच इतने घंटे चली बातचीत

बिहार के सीएम नीतीश और दिल्ली सीएम के बीच करीब डेऑ़ घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने साथ लंच भी किया। लगातार बातचीत के दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम अरविंद ने सोशल मीडिया प्लेफार्म पर ट्वीट करते हुए कहा कि, मेरे घर पधारने के लिए नीतीश कुमार का बहुत-बहुत शुक्रिया। ”देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम MLA की ख़रीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, बीजेपी सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी शामिल हैं।

मुलाकात के दौरान ये नेता रहें मौजूद

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड नेता संजय झा भी मौजूद थे। केजरीवाल से पहले नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी.राजा से भी उनके पार्टी कार्यालयों में मुलाकात की थी। उन्होंने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

विपक्षी दलों को एकसाथ लाने का प्रयास

नीतीश कुमार का दोपहर में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी (INLD) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से भी मिलने का कार्यक्रम है। नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को साल 2024 के चुनाव (2024 Election) में बीजेपी का संयुक्त मुकाबला करने के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं और उनका विशेष जोर समाजवादी पृष्टभूमि की पार्टियों को एकसाथ लाने पर है।