Lock Upp: Payal Rohatgi और Shivam Sharma के बीच हुई टक्कर देने वाली लड़ाई, एक्ट्रेस ने बोला – पालतू…!!

shrutimehta
Published on:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप(Show Lockup) की हर चर्चा हो रही है। शो का फिनाले नज़दीक आ रहा है और वैसे ही शो में भी हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। इसी के चलते शो में कुछ ऐसा हुआ जिससे देख कर सब हैरान हो गए। शो लॉकअप के शनिवार वाले एपिसोड में शिवम शर्मा (Shivam Sharma) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई। इस लड़ाई के चलते पायल ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।

Lock Upp day 62 written updates: Payal Rohatgi calls Shivam Sharma 'pet  dog' | Web Series - Hindustan Times

Also Read – Lock Upp : कैमरे के सामने ओपन एरिया में नहाईं Poonam Pandey, Munawar ने कहा- मेकर्स…

पहले प्रिंस नरूला से हुई लड़ाई

शनिवार के एपिसोड में शुरुआत पायल रोहतगी और प्रिंस नरूला से हुई। जिसमे पायल ने प्रिंस को बईमान कह दिया। इसके साथ ही पायल रोहतगी ने प्रिंस नरूला को बेशरम भी कहा और बोला कि प्रिंस नरूला सिर्फ बेइमानी करके इस गेम में जीतते है। इस लड़ाई में फिर शिवम शर्मा ने एंट्री मारी। इसके बाद ऐसा कुछ हुआ जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था।

शिवम शर्मा ने पायल को कहा फेक पर्सन

प्रिंस और पायाल की लड़ाई में शिवम शर्मा ने एंट्री मारी और वह प्रिंस का साथ दे रहे थे। इस लड़ाई में शिवम शर्मा ने पायल रोहतगी को फेक पर्सन बोल दिया। इसके बाद पायल रोहतगी ने शिवम को कहा – ‘आ गया पालतू कुत्ता’। यह सुनते ही शिवम ने उसे जवाब दिया और कहा – ‘तेरा पति होगा, चमचागिरी करता है।’ इतना बोलते ही पायल रोहतगी ने कहा ‘ये तो पर्सनल अटैक है। ये पर्सनल अटैक क्यों कर रहा है?’ इसके बाद पायल ने भी पर्सनल अटैक करते हुए प्रिंस की पत्नी के बारे में कहा – तू अपनी बीवी को संभाल। इसी के चलते दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। BollywoodLife.com के मुताबिक पायल शो से जल्द ही बाहर हो सकती है, वो अपने आप को बचाने का हर दाव खेलती है।

Also Read – Lock Up: शो के फिनाले में पहुंचे Munawar Faruqui, पूनम पांडे ने फैंस से कहा – अगर जीताया तो हो जाएंगी टॉपलेस