मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में आगामी 11 अक्टूबर 2022 को विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बन रहे भव्य “श्री महाकाल लोक” कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर उज्जैन में उपस्थित रहने वाले हैं, अपने हाथों से इस ‘महाकाल कॉरिडोर’ का शुभारम्भ करने जा रहे हैं।
Also Read-Aishwarya Rai का फिर हुआ ‘पैर भारी’, अमिताभ-जया बनने वाले हैं दोबारा दादा-दादी
11 अक्टूबर को उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश की छोषणा
जानाकारी के अनुसार उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आगामी 11 अक्टूबर को “श्री महाकाल लोक” के भव्य लोकार्पण समारोह के मद्देनजर संपूर्ण उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
पहला चरण 350 करोड़ का है
उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक कॉरिडोर के पहले चरण की लागत 350 करोड़ है। इसके अंतर्गत महाकाल कॉरिडोर, फेसिलिटी सेंटर, सरफेस पार्किंग और महाकाल द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर पथ, शिव अवतार वाटिका, रूद्र सागर तट विकास, नूतन विद्यालय परिसर, गणेश विद्यालय परिसर,पार्किंग,धर्मशाला और प्रवचन हॉल का विकास और पुनरुद्धार कार्य भी सम्पन्न होगा।