Indore News : सेवा, समर्पण और मित्रता का नाम है लायंस, कांफ्रेंस में 15 क्लबों लिया भाग

Share on:

इंदौर(Indore News): एक गरिमामय समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट(Tulsi Silawat) ने लायन्स क्लब रीजन 3 की चेयरपर्सन डा.रजनी भंडारी की अध्यक्षता में शहर के 15 लायंस क्लबों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रश्मि गुप्ता,उद्योगपति सुरेश पटेल,प्रेमसुख गोयल, लायन सुरेंद्रसिंह रुपाणा,रमेश गुप्ता,साधना सोडाणी, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

Must Read : एविएशन इंडस्ट्री ने फिर भरी तरक्की की उड़ान

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. रजनी भंडारी ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल एक सेवा भावी संस्था है जो भारत सहित विभिन्न देशों में सेवा कार्य करती है मध्य प्रदेश लायन डिस्ट्रिक्ट 3233 जीवन के तहत आता है।इस बार होटल अमरविलास में रीजन 3 की वार्षिक कान्फ्रेस जोश का आयोजन किया जिसमे सभी क्लबों को उनके सेवा कार्यों के आधार पर पुरुस्कृत किया गया। सभी क्लबों ने स्वास्थ,शिक्षा,पर्यावरण,सेवा आदि क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कार्य किया और यही लायन्स क्लब का उद्देश्य है।

Must Read : कल फिर अयोध्या की यात्रा पर रवाना होंगे 600 नागरिक

सिलावट ने कहा कि क्लब के सदस्यों में असीम ऊर्जा, उत्साह,जुनून और सेवा भावना है जो सराहनीय है। लायन्स क्लब को जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए भी काम करना चाहिए।कार्यक्रम में लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुलभूषण कुक्की ,गुलशन कपूर, डा. जवाहर बियानी,पूर्व कुलपति डा. नरेंद्र धाकड़ ,प्रकाश महेश्वरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी लायंस क्लब्स ने रीजन चेयरपर्सन डा. रजनी भंडारी का मोमेंटो और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन किया डा.अर्चना दीक्षित ने।आभार माना संतोष सोनी ने।