इस शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे LIC, निजी बीमाकर्ता, बैंक और कर विभाग, कर सकेंगे लेनदेन, जानें वजह

Share on:

1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक वित्तीय वर्ष होता है। और 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का अंत होता है और इस वर्ष 31 मार्च को रविवार पड़ रहा है जिसके कारण बीमा संस्थाओ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद बैंक, LIC , निजी बीमा संस्था खुले रहेंगे।

नियामक ने कहा, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए 30 मार्च और 31 मार्च को अपने कार्यालय खुले रखने की सलाह दी है। सामान्य कामकाजी घंटों के अनुसार संस्थाए की शाखाएं खुली रहेगी।

क्या इन दो दिन खुले रहेंगे बैंक?

हां, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सरकार से संबंधित लेनदेन के लिए सप्ताह के अंत में सामान्य कामकाजी घंटों के दौरान अपनी नामित शाखाएं खुली रखने के लिए कहा है। भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतानों से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।