Interesting GK Question: बताओ वह ऐसा कौन सा जानवर है जो लोहे को भी पचा लेता है?

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 13, 2023

Interesting GK Question: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस समय जमकर वायरल हो रहे इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन से युवाओं को इंटरव्यू और कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में काफी हद तक सहायता मिल रही हैं। क्योंकि ये इंट्रेस्टिंग जीके क्वेश्चन करेंट अफेयर्स क्विज का आधार स्तंभ हैं। जिसकी सहायता से हम देशभर में हो रही कई गतिविधियों को Intresting Gk question के माध्यम से जान पाते हैं। वहीं सोशल मीडिया या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म हो आजकल इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) हद से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। जहां एक से बढ़कर एक नए नए प्रश्नों के उत्तर जानने को मिलते हैं।

यहां हम विद्यार्थियों सहित युवाओं के लिए भी सरकारी नौकरी से सम्बंधित प्रेस साक्षात्कार (IAS Interview Questions) और एग्जाम्स में इस तरह के सवाल (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न अत्यंत ही रोमांचकारी और इंट्रेस्टिंग (Aaj Ka Sawal) होने के कारण लोकल व्यक्ति भी इसे पढ़ना पसंद करेगा। जबकि यहां कुछ सवाल ऐसे भी प्रेजेंट होते हैं जिनका आसान तो सबको ज्ञात ही होना चाहिए। यहां हमारे द्वारा प्रत्येक समय संभव प्रयास किया जाता है कि आपको लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन समेत कई ऐसे विषय होते हैं। जिनके बारे में आप अनभिज्ञ भी हो सकते है और आपको इस क्विज प्रतियोगिता से मिलाया जाता हैं ताकि आप हमेशा सर्वोच्च श्रेष्ठ नॉलेज और करेंट अफेयर्स क्विज का ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें।

Interesting GK Question: बताओ वह ऐसा कौन सा जीव है जो लोहे को भी पचा लेता है?

सवाल 1 का जवाब नीचे दिया गया हैं।

Interesting GK Question: बताओ वह ऐसा कौन सा जानवर है जो लोहे को भी पचा लेता है?

सवाल – कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब – दरअसल, कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित है.

सवाल – क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गु्स्सा आता है?
जवाब – बता दें कि जंगली भेड़िया ही वो जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल – आखिर भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज कौन सा है?
जवाब – दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज चावल है.

सवाल – भारत के किस नगर में सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है?
जवाब – दरअसल, अहमदाबाद में भारत का सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है.

सवाल – पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब – पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.

सवाल – गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब – जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.

सवाल – महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब – बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब – दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है.

सवाल – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब – दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.

सवाल 1 का जवाब – वो जानवर और कोई नहीं, बल्कि मगरमच्छ है, जो लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.