2018 में थिएटर (Theatre) में एक फिल्म (Film) रिलीज (Release) हुई थी ‘केजीएफ चैप्टर1’ (KGF Chapter 1)। इस फिल्म में कन्नड़ (Kannada) के सुपरस्टार (Superstar) यश (Yash) ने काम किया था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था। करीब 80 करोड़ (80 Crore) के बजट में ये फिल्म बनी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 250 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि उस समय कई लोग फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए थे। अब इस फिल्म का 2nd पार्ट यानी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ थिएटर में 14 अप्रैल को रिलीज हो गया है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का पहला शो सुबह (Morning) 6 बजे का था और कई लोगों ने फिल्म देख भी ली है। फिल्म को देखने के बाद दर्शक यश की तारीफ करने से रुक नहीं रहें है। लोग ट्वीटर (Tweeter) पर यश बॉस (Boss) ट्वीट (Tweet) कर रहे है। जो की ट्रेंड (Trend) हो रहा है।
Also Read – सामने आई Alia-Ranbir की मेहंदी सेरेमनी की Unseen तस्वीरें, करिश्मा कपूर ने की शेयर
फैंस ने की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की तारीफ
‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश और संजय दत्त आपस में भीड़ रहें है और इनकी ये मज़ेदार टक्कर देख कर फैंस दिल खोलकर तारीफ कर रहें है। ट्वीटर पर पर भी फिल्म ने धूम मचा रखी है, ट्रेंडिंग में चल रही है। एक यूज़र लिखता है फिल्म देख कर बहुत मज़ा आ गया। इससे अच्छी और कोई फिल्म है ही नहीं। दूसरा चैप्टर भी हिट ही होगा। दूसरा यूज़र फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की तारीफ कर रहा है। दर्शक बोल रहे ये फिल्म एक ब्लॉकब्लस्टर फिल्म है लोग एक बार देख कर सालों तक याद रखेंगे।
ये ट्वीट्स करे है फैंस ने
आपको बता दें की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज हो गई है और अभी सिर्फ 1 शो देखने के बाद से ही लोगों ने इसे ट्वीटर पर ट्रेंडिंग बना दिया है। आइए देखिए क्या-क्या ट्वीट किए गए है –
#KGFChapter2 is an all time blockbuster. The elevation and acting from @TheNameIsYash is top notch. The way @TandonRaveena has played the character of ramika sen take a bow, absolute beast of an actress.
4.5 star out of 5
#KGF2 #KGFChapter2 @Karthik1423 @prashanth_neel pic.twitter.com/zJkpSzscna— Value Investor (@bhat49) April 14, 2022
There maybe be many Industry hits and Blockbusters, but only few films can create history by changing face of thier Industry in international arena for the first time in this scale. Such a Trend setting rarest of the rare phenomenon, a true event film #KGF2 releasing tomorrow. pic.twitter.com/184r94r8GD
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) April 13, 2022
80 करोड़ से भी ज़्यादा की कर ली कमाई
कुछ दिन पहले की रिपोर्ट्स से पता चला है कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग करके 27 करोड़ रुपये कमा लिए थे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ वर्ल्डवाइड में रिलीज हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही 80 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई करेगी। लोगों का मानना है कि ये फिल्म एसएस राजामौली की ‘आरआरआर ‘को आसानी से टक्कर दे देगी।
Also Read – नहीं रहा शिल्पा शेट्टी का पहला बच्चा, एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर