कमलनाथ ने मांगा शिवराज से 15 वर्ष की सरकार का हिसाब, कहा- मैं हिसाब देने को तैयार

Share on:

भोपाल : “ बढ़ा ही आश्चर्य है कि शिवराज सिंह अपने 15 वर्ष के शासनकाल का तो हिसाब नहीं देते लेकिन वह मुझसे मेरी 15 माह की सरकार का हिसाब ज़रूर मांगते हैं।मेरे को तो काम करने को सिर्फ साढ़े 11 माह ही मिले। मै शिवराज जी को खुली चुनौती देता हूं कि आ जाइये जनता के सामने , मैं मेरे साढ़े 11 माह का हिसाब जनता के सामने रख देता हूं ,आप अपने 15 वर्ष के शासनकाल का हिसाब जनता के समक्ष रख दीजिए , जनता ख़ुद फ़ैसला कर लेगी “ उक्त संबोधन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज देवास जिले के हाटपिपलिया में एक विशाल जनसभा में अपने संबोधन के दौरान व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने देखा है कि कैसे हमारी चुनी हुई सरकार को सौदेबाजी कर गिरा दिया गया।

मैंने प्रदेश की पहचान बदलने का काम किया।पहले प्रदेश की पहचान माफियाओं से , मिलावटखोरों से होती थी , मैंने उसको बदलने को लेकर काम किया ,क्या यह मेरा गुनाह था ? मैंने किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया , प्रदेश में निवेश लाने का काम किया ,युवाओं को रोजगार देने का काम किया ,सस्ती बिजली प्रदान की , पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण प्रदान किया ,गौशाला बनाने का काम किया , क्या यह मेरा गुनाह था ? हां मेरा गुनाह यह जरूर था कि मैंने सौदेबाजी नहीं करी क्योंकि यह कांग्रेस की संस्कृति व सिद्धांत नहीं है।यदि मै भी सौदे की राजनीति करता तो आज प्रदेश में यह उपचुनाव नहीं होते।

नाथ ने इस अवसर पर कहा कि इस सभा में उपस्थित विशाल जनसैलाब को देखकर मेरा खून बढ़ गया है ,यह भीड़ सरकारी भीड़ नहीं हुई है ,लाई हुई भीड़ नहीं है ,यह तो अपनी मर्जी से आई हुई भीड़ है।शिवराज जी की सभाओं में अधिकारियों को भीड़ लाने के टारगेट दिए जाते हैं , आज बेचारे अधिकारी नौकरी बचाने के लिए शिवराज जी की सभाओं में भीड़ इकट्ठे कर रहे हैं।मैं आपको यह बताना नहीं चाहता हूं कि प्रदेश पर उप चुनावो का बोझ क्यों आया , यह आप सब भली भांति जानते हैं।चुनाव तो प्रजातंत्र का त्यौहार होता है क्या यह त्यौहार है ? भाजपा ने प्रजातंत्र व संविधान के साथ खिलवाड़ किया।हमने वोटों से सरकार बनाई और इन्होंने नोटों से।बाबासाहेब आंबेडकर ने नेहरू जी के साथ मिलकर जिस संविधान की स्थापना की थी ,उस सविधान के साथ इन्होंने खिलवाड़ किया ,प्रदेश में बिकाऊ राजनीति की शुरुआत की।प्रदेश पर उपचुनाव का बोझ डाल दिया लेकिन भाजपा यह जान लें कि छोटा सौदा छुप जाता है लेकिन बड़ा सौदा छुपता नहीं।

नाथ ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि मुझे शिवराज जी ने अपने 15 वर्ष की सरकार के बाद कैसा प्रदेश सौंपा।ऐसा प्रदेश जो किसानों की आत्महत्याओं में ,बेरोजगारी में ,भ्रष्टाचार में ,सबसे ज्यादा मजदूर उत्पादन में ,महिलाओं के अत्याचार में देश में नंबर वन था।आज शिवराज की 7 माह की सरकार में भी आप रोज देख रहे हैं कि महिलाओं के साथ किस प्रकार दरिंदगी व दुष्कर्म की घटनाएं घट रही है ,इन 7 माह में भी मध्यप्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के मामले में देश में नंबर वन बनता जा रहा है।इन्हें किसानों की आवाज सुनाई नहीं देती ,नौजवानों का दुख नहीं दिखता ,इनकी आंख नहीं चलती ,इनके कान नहीं चलते ,इनका तो सिर्फ मुंह चलता है।जिससे यह झूठ बोलते हैं ,झूठ भी इतना बोलते हैं कि झूठ भी इनसे शर्मा जाता है।

हमने कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने की शुरुआत की क्योंकि किसानों का जन्म भी कर्ज में होता है और उसकी मृत्यु भी कर्ज में होती है।देश के इतिहास में पहली बार हमने ना सिर्फ़ डिफाल्टर किसानों का कर्ज माफ किया बल्कि चालू खाते वालों किसानों का भी कर्ज माफ किया।हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और आगामी 1 जून से हम किसानों का 2 लाख तक का भी कर्ज माफी का तीसरा चरण प्रारंभ करने जा रहे थे।उसके लिए मैं आज भी वचनबद्ध हूं ,हमारी सरकार आने पर हम इस वादे को भी निभाएंगे।शिवराज सरकार की असलियत आप जानते हैं ,कितनी इन्वेस्टर्स समिट करी ,कितने निवेश के बड़े-बड़े दावे करें लेकिन इनके राज में जितने नए उद्योग लगते नहीं थे ,उतने बंद हो जाते थे।यह कहते थे किसानों की आय दोगुनी करेंगे ,उनके मुनाफे में वृद्धि करेंगे 20 लाख करोड़ के पैकेज की बात करते थे लेकिन आज जब जनता इनसे सवाल करती है तो यह ध्यान मोड़ने के लिये कभी पाकिस्तान की बात करते हैं कभी चीन की बात करते हैं और कभी राष्ट्रवाद की बात करते हैं।यह किस मुंह से राष्ट्रवाद की बात करते हैं ,एक भी नेता इनकी पार्टी में है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया हो ?

मै प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि इनकी झूठ और कलाकारी की राजनीति को पहचान ले ,प्रदेश के नव निर्माण का संकल्प लें।हम चाहते हैं कि प्रदेश की तुलना पिछड़े प्रदेशों से ना हो ,बड़े-बड़े विकसित प्रदेशों से प्रदेश की तुलना हो।आज प्रदेश की जनता पूछती है कि प्रदेश में “किसान बिना दाम के -नौजवान बिना काम के और शिवराज जी आप किस काम के “ ? मैं प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आप सब लोग ठान लें तो प्रदेश की विधानसभा में वापस कांग्रेस का झंडा लहरायेगा। मैंने आप लोगों के बीच में एक युवा उम्मीदवार राजवीर सिंह बघेल को दिया है जिसके परिवार ने कई वर्षों से क्षेत्र की सेवा की है

इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने हाटपिपलिया क्षेत्र की जनता की ओर से कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया जो उन्होंने क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी जी की समाधि के लिए करोड़ों रुपए की जमीन का तुरंत आवंटन किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के डेरिया साहू के किसानों ने पूर्व की शिवराज सरकार के समय से बकाया उनकी 4.5 करोड़ की प्याज़ की भावांतर राशि को दिलाने को लेकर कमलनाथ जी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस अवसर पर मंच पर आकर किसानों ने अपनी कर्ज माफी के प्रमाण पत्र उपस्थित जनसमूह को दिखाएं और सार्वजनिक रूप से बताया कि उनकी और उनके परिजनों की हजारों रुपए की कर्ज माफी कमलनाथ सरकार ने की है।

इस अवसर पर सभा को क्षेत्र के प्रभारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ,राजेंद्र सिंह बघेल ,कुणाल चौधरी जिला अध्यक्ष अशोक पटेल आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर मंच पर पूर्व विधायक श्याम होलानी ,कैलाश कुंडल ,पंडित कृपाशंकर शुक्ला ,छगनलाल मिस्त्री ,शांतिलाल गामी आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन मनोज राजानी ने किया।