विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किया 2023 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान ?

ashish_ghamasan
Updated on:

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2023 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है ? यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, लेकिन अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, यह बड़ा दावा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किया है। नरेंद्र सलूजा हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में आए हैं।

नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- श्री नाथ की बड़ी घोषणा, “विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूँगा…” कारण भावी शब्द का विरोध या पाँच वर्ष पूर्ण हो रहे है। लेकिन, Ghamasan.com इस खबर की पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के विषय में कोई घोषणा नहीं की है।

बता दे कि, कमलनाथ ने एक मीडिया समूह से औपचारिक बातचीत में भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। कमलनाथ ने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि लड़वाएंगे। बता दे कि अभी इस खबर को लेकर कोई नोट जारी नहीं हुआ है जिससे यह पुष्टि हो सके की कमलनाथ ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के विषय में कोई घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं।