MP New DGP: कैलाश मकवाना बने MP के नए DGP, 1 दिसंबर से संभालेंगे पदभार, आदेश जारी

Share on:

MP New DGP: मध्य प्रदेश सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद 1 दिसंबर से कैलाश मकवाना अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा पर जाने के बाद गृह विभाग ने इस नियुक्ति का आदेश जारी किया। कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 से मध्य प्रदेश के 32वें पुलिस प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

कैलाश मकवाना बने MP के नए DGP

मध्य प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना की नियुक्ति की घोषणा की गई है। मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना के 30 नवंबर 2024 को रिटायर होने के बाद कैलाश मकवाना 1 दिसंबर से पदभार ग्रहण करेंगे। हालांकि, कैलाश मकवाना तब तक पदभार नहीं लेंगे जब तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने विदेश दौरे से लौट नहीं आते। मुख्यमंत्री 24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी के दौरे पर हैं, और उनके लौटने के बाद ही कैलाश मकवाना अपना कार्यभार संभाल सकते हैं।

सुधीर सक्सेना 4 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश के डीजीपी बने थे, और अब उनका कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। कैलाश मकवाना, जो 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, राज्य के 32वें डीजीपी के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

कैलाश मकवाना की प्रोफाइल

कैलाश मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मुरैना, जबलपुर, मंदसौर, बैतूल जैसे जिलों में पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दी है। इसके साथ ही, वे मध्य प्रदेश के अलग होने से पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के एसपी भी रह चुके हैं।

वे मध्य प्रदेश पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं, जिनमें डीआईजी इंटेलिजेंस और एडीजी सीआईडी इंटेलिजेंस जैसे पद शामिल हैं। उनकी गिनती राज्य के तेज-तर्रार और सक्षम आईपीएस अधिकारियों में होती है। शिवराज सरकार के तहत भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।