J&K : कश्मीरी पंडित हत्याकांड के आरोपी आतंकी आदिल के ठिकाने पर रेड, मकान गिराने की चल रही है तैयारी

Shivani Rathore
Published on:

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कल दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हुए आतंकी हमले का बदला सेना के सुरक्षा बलों के द्वारा ले लिया गया। सेना के सुरक्षा बलों के द्वारा 24 घंटे के अंदर शोपियां में कश्मीरी पंडित हत्याकांड का बदला ले लिया गया है। इसके साथ ही सेना के सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर की स्थानीय पुलिस (police) के द्वारा सयुक्त अभियान के तहत लगातार कश्मीर घाटी में आतंकी ठिकानों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि हमले में एक कश्मीरी पंडित भाई की मृत्यु हो गई थी जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Also Read-भारत के लोगों में है गुस्सा, क्यों छोटे देशों से भी पीछे हो रहा है भारत- अरविन्द केजरीवाल

हत्याकांड में शामिल आतंकी आदिल के घर पर रेड

जानकारी के अनुसार कश्मीरी पंडित हत्याकांड में शामिल आतंकी आदिल के घर पर सेना और स्थानीय पुलिस ने रेड मारी है। सेना के सूत्रों के अनुसार आदिल का घर गिराने की तैयारी की जा रही है। आदिल के घर के अंदर मिले आतंकी ठिकाने में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किए गए हैं।

Also Read-पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सैन्य ठिकाने बनाना चाहता है चीन, अपने निवेश की है फ़िक्र

हाल ही में आदिल बना था आतंकी

सेना के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल आदिल अभी कुछ दिनों पहले ही आतंकी संगठनों से जुड़कर आतंकी बना था। आतंकी संगठनों के द्वारा ब्रेन वश करके नई उम्र के लड़कों को आतंकी बनने की ट्रेनिंग और प्रेरणा दी जाती रही है।