iPhone 14 बनेगा भारत में, Foxconn के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा प्रोडक्शन, Apple ने दिखाई हरी झंडी

Shivani Rathore
Published on:

iPhone को पसंद करने वाले मोबाईल फोन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल ऐपल ने संकेत दिए हैं की iPhone 14 सीरीज़ का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि Apple ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है, जिसके के तहत कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं।

Also Read-Neha Kakkar को अब फटकारा AR Rahman ने, ‘मैंने पायल है छनकाई’ का Rimix सुनकर Falguni Pathak को आ चुकी है पहले ही उल्टी

केवल iPhone 14 होगा लॉन्च

ऐपल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में iPhone 14 का मेन वर्जन ही एसेम्ब्ल किया जाएगा, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max का उत्पादन भारत में नहीं होगा। ऐपल ने साफ़ किया है कि iPhone 14 भारत में केवल एसेम्ब्ल किया जाएगा। इसके पार्ट्स बाहर से ही आयात किए जाएंगे, क्योंकि इन पार्ट्स का निर्माण वर्तमान में भारत में सम्भव नहीं है ।

Also Read-Congress Party : अध्यक्ष बनने की राह में आया अड़ंगा, अशोक गहलोत ने नाराज आलाकमान से मांगी माफी, विधायकों की बगावत पर हैं शर्मिंदा

चेन्नई प्लांट में किया जाएगा प्रोडक्शन

ऐपल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार iPhone 14 चेन्नई में एसेम्ब्ल किया जाएगा। चेन्नई स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट पर iPhone 14 एसेम्ब्ल किया जाएगा, जबकि पार्ट्स भारत के बाहर से आयात किए जाएंगे। ऐपल के अनुसार आने वाले समय में iPhone 14 के साथ ही iPhone सीरीज के और भी कई मॉडल भारत में एसेंबल किए जाएंगे।