नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से विदेश की यात्रा के शौकीन यात्री विदेश की सैर का आनंद नहीं ले पा रहे थे। लेकिन अब उन यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। उल्लेखनीय है कि, महामारी की वजह से बीते दो सालों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगी हुई है। लेकिन अब यह रोक हटने वाली है आपको बता दें कि, 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें (International Flights) शुरू होने जा रही हैं। यह बड़ा फैसला सरकार (Indian Governament) ने सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद लिया है।
ALSO READ: International Women’s Day: ‘LIC कन्यादान Policy’ जो बेटी की शादी की चिंता 121 रू में कर देगी दूर
जैसा हम सब जानते है कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण की वजह से सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (Internationa Flights) पर रोक लगाई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 23 मार्च, 2020 से भारत से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमान सेवाओं (international commercial passenger aircraft) के संचालन को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद अब संक्रमण के कम होने पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को बहाल करने की घोषणा है। यानी की 27 मार्च से यात्रियों को विदेश यात्रा (foreign travel) के लिए फ्लाइटें आसानी से मिल जाएंगी और वे विदेशी यात्रा का आनंद ले पाएंगे।
ALSO READ: शानदार फीचर के साथ Maruti Suzuki जल्द लांच करेगी Dzire CNG, जानें कीमत
आपको बता दें कि, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) ने बीते माह ही कहा था कि उन्हें अगले दो महीनों में एयरलाइन ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है। सिंधिया ने कहा था कि इससे जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत की जा रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय विमान (International Flights) सेवा को एक बार फिर पूर्ण रूप से बहाल किया जा सके।