International Women’s Day: ‘LIC कन्यादान Policy’ जो बेटी की शादी की चिंता 121 रू में कर देगी दूर

Share on:

आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मना रही हैं। और आज इसी महिला दिवस के मौके पर बताएंगे कि अगर आपकी कोई बेटी हैं और आप उसके भविष्य को सिक्योर करना चाहते हैं, या उसकी शादी और पढ़ाई के लिए मनी प्रॉब्लम को अभी से सॉल्व करना चाहते हैं तो हम आपको देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जिसका नाम भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC (Life Insurance Corporation) हैं, की एक ऐसी Policy के बारे में बता रहें हैं जो काफी बेहतरीन और विशेषकर बेटियों के लिए ही बनाई गई हैं। जिससे आप बेटी के भविष्य की चिंताओं को कई हद तक दूर कर सकते हैं। जानते हैं उस पॉलिसी के बारे में-

LIC यानी जीवन बीमा निगम द्वारा चलाई जा रही उस पॉलिसी का नाम हैं, LIC कन्यादान Policy (LIC Kanyadan Policy)। LIC की इस पॉलिसी के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जो इस प्रकार हैं-

1 सबसे पहले LIC Kanyadan Policy के लिए एक पंजीयन फॉर्म भरना होता हैं।
2 इस Policy के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत भी पड़ेगी जोकि आजकल सभी के पास होता ही हैं।
3 वहीं आय प्रमाण यानी Income Certificate भी जरूरी होगा।
4 और साथ ही पासपोर्ट साइज के फोटो भी लगेंगे।

must read: 7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार देगी तोहफा? हो सकता है बड़ा ऐलान

LIC Kanyadan Policy कम से कम 13 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल के लिए होती हैं। इसके लिए बेटी की उम्र 1 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। जबकि उसके माता पिता की उम्र 30 साल से अधिक होना चाहिए। LIC Kanyadan Policy में LIC द्वारा एक बेहतरीन छूट भी दी गई हैं। अगर आप इसे 25 साल तक के लिए लेते हैं तो आपको केवल 22 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा। और बाकी के 3 साल प्रीमियम नहीं देना होगा।

वहीं LIC की कन्यादान पॉलिसी के प्रीमियम की बात करें तो इसमें बेहद ही कम पूंजी में आपको बहुत बड़ा अमाउंट मिलता हैं। इस पालिसी के लिए महीने का प्रीमियम 3600 रुपये हैं। यानी एक दिन में आपको महज 121 रुपये बचाने होंगे। और इस पॉलिसी में जमा करना होंगे। प्रीमियम पूरा होने पर आपको एकमुश्त 27 लाख रुपये मिल जाएंगे।