चलिए दोस्तों आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि ज्ञान का होना कितना ज्यादा आवश्यक हैं। आज हर क्षेत्र में नॉलेज हमारे लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखना हैं। हमारे करियर की सीढ़ी हमारा ज्ञान ही होता हैं, जो हमें हर व्यक्ति से अलग बनाता हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि नॉलेज अर्थात ज्ञान का विस्तार कैसे होता हैं इसी की कड़ी में आज हम यहां कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आपको जनरल चीजें जानने को मिलेगी और आप ज्ञान आगे बढ़ता जाएगा। आज प्रतियोगी परीक्षाओं में। इंटरव्यू में। व्यवसाय में। जॉब में।आज हर क्षेत्र में ज्ञान अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाता है। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है। जानना चाहते हैं कैसे तो आइए आपको बताते हैं इसके विषय में विस्तार से।
(General Knowledge Questions)
IAS Interview Questions : गोल है पर गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रोशनी देता है पर सूरज नहीं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
प्रश्न – एप्पल ने हाल ही में भारत में कहाँ पर पहला स्टोर लांच किया है ?
उत्तर – मुंबई।
प्रश्न – हाल ही में किसे ‘यूएस इंडिया टास्क फाॅर्स’ में नामित किया गया है ?
उत्तर – नीली बेंदापुड़ी।
प्रश्न– हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं?
उत्तर- कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)
प्रश्न – हाल ही में 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “सौराष्ट्र तमिल संगम” कहां प्रारंभ हुआ है?
उत्तर – गुजरात
प्रश्न – हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा परमाणु रिएक्टर अपने सेवा चरण में प्रवेश कर चुका है?
उत्तर- फिनलैंड
प्रश्न – हाल ही में कंप्रेस्ड बायोगैस पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन कहां आयोजित हुआ है?
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न – हाल ही में “थावे उत्सव” कहां मनाया गया है?
उत्तर – बिहार
प्रश्न – हाल ही में डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) द्वारा अकादमी उत्कृष्ता केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है?
उत्तर – IIT हैदराबाद